हिंदी दिवस की शुभकामनाएं | Hindi Divas ki Shubhkamnaye | Happy Hindi Divas
Is bar Hindi Divas ke mauke per ham aapke liye lekar aaye Hain Hindi Divas ki shubhkamnaen image photo aur wallpaper.
भारत एक ऐसा देश है जहां ज्यादातर राज्यों में हिंदी बोली जाती है और ऐसा माना जाता है कि हिंदी के अलावा बहुत सी हंसी भाषाएं हैं जो हिंदी से ही प्रेरणा लेकर बनाई गई है जो कि लगभग बोलने और लिखने में हिंदी के ही समान होती हैं लेकिन इसके बाद भी हिंदी दिवस को अलग से मनाया जाता है।
Happy Hindi Divas
हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। प्रबुद्ध सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 श्री प्रकाश बरनवाल का कहना है कि 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिन्दी केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती थी इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसी मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी दिवस से संबंधित कुछ वॉलपेपर इन्हें आप डाउनलोड करके हिंदी दिवस की शुभकामनाएं हिंदी प्रेम करने वालों को भेज सकते हैं और अपनी मातृभाषा हिंदी को फैलाने का प्रचार कर सकते हैं।
Hindi Divas ki Shubhkamnaye image photo wallpaper
Hindi Divas ki Shubhkamnaye | Happy Hindi Divas |
Hindi Divas ki Shubhkamnaye | Happy Hindi Divas |
Hindi Divas ki Shubhkamnaye | Happy Hindi Divas |
Hindi Divas ki Shubhkamnaye | Happy Hindi Divas |
तो हिंदी दिवस के मौके पर कैसे लगे आपको यह वॉलपेपर हमें कमेंट में जरूर बताइएगा ताकि हम आगे भी आपके लिए इसी तरह से हिंदी दिवस से संबंधित हिंदी दिवस की शुभकामनाएं | Hindi Divas ki Shubhkamnaye image photo wallpaper | Happy Hindi Divas आगे भी लाते रहे।