गणेश जी की आरती
इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं गणेश जी की आरती शिवनंदन दीनदयाल हो तुम इसे आप टेक्स्ट और इमेज दोनों के रूप में आगे पोस्ट पर देख सकते हैं टेक्स्ट को आप कॉपी पेस्ट कर सकते हैं और आप चाहे तो इमेज को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं
Gangesh ji aarti |
शिवनंदन दीनदयाल हो तुम गणेश जी की आरती
शिवनंदन दीनदयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे,
गणराज तुम्हारी जय होवे,
महाराज तुम्हारी जय होवे,
शिव नंदन दीन दयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे ||
इक छत्र तुम्हारे सिर सोहे,
एकदंत तुम्हारा मन मोहे,
शुभ लाभ सभी के दाता हो,
गणराज तुम्हारी जय होवे,
शिव नंदन दीन दयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे ||
ब्रम्हा बन कर्ता हो तुम ही,
विष्णु बन भर्ता हो तुम ही,
शिव बन करके संहार हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे,
शिव नंदन दीन दयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे ||
हर डाल में तुम हर पात में तुम,
हर फूल में तुम हर मूल में तुम,
संसार में बस एक सार हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे,
शिव नंदन दीन दयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे ||
शिवनंदन दीनदयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे,
शिव नंदन दीन दयाल हो तुम,
गणराज तुम्हारी जय होवे ||
गणेश जी की आरती शिवनंदन दीनदयाल हो तुम आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइएगा ताकि हम आगे भी आपके लिए इसी तरह से गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी की आरती लेकर आते रहे।