गणेश जी के 3 सबसे प्यारे भजन लिरिक्स - गणेश जी के भजन लिखे हुए | Ganesh ji Bhajan Lyrics Hindi

0

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इंटरनेट से गणेश जी के फेमस भजन का कलेक्शन हिंदी में।

गणेश जी के भजन लिरिक्स - गणेश जी के भजन लिखे हुए | Ganesh ji Bhajan Lyrics Hindi
गणेश जी के 3 भजन लिरिक्स

आपके सामने प्रस्तुत इन गणेश जी के भजनों को इंटरनेट से लिया गया है जो कि पढ़ने और सुनने में बहुत ही प्यारे लगते हैं इन्हें आप गणित सोचो के दौरान गणेश जी की आरती के समय गा सकते हैं।

गणेश जी के 3 प्यारे भजन लिरिक्स - गणेश जी के भजन लिखे हुए | Ganesh ji Bhajan Lyrics


1 तुम हो गणेश बेमिसाल कहे गौरा राणी लिरिक्स


तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल 

कहे गौरा राणी जुग जुग जियो मेरे लाल


नजर ना लागे लागे नज़र का टिका 

कुमकुम रोली लागे निका 

करे शिव पूजा लिये पूजन का थाल 

कहे गौरा राणी....


चन्दन के झुलना में झूले रे गणेशा 

रेशम की डोर लागी गोटेदार लेसा 

भैया कार्तिकेय देख हो निहाल 

कहे गौरा राणी.....


बाल गणेश देखो मुस पे विराजे 

खड़ग त्रिशूल धनुष हाथन में साजे 

बन के चले है जैसे दानवो के काल 

कहे गौरा राणी.....


तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल 

कहे गौरा राणी जुग जुग जियो मेरे लाल

*******

2 घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो लिरिक्स

घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो 

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा मेरे घर में पधारो 


राम जी आना लक्ष्मण जी आना 

संग में लाना सीता मैया 

मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...


ब्रम्हा जी आना विष्णु जी आना 

भोले शंकर जी को ले आना 

मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...


लक्ष्मी जी आना गौरी जी आना

सरस्वती मैया को ले आना 

मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...


विघन को हरना मंगल करना 

कारज शुभ कर जाना 

मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी…

MUST READ THIS 👇

गणेश जी को क्या चढ़ाना चाहिए

गणेश जी को क्या भोग लगाना चाहिए

गणेश जी को दूर्वा क्यों पसंद है दूर्वा चढ़ने के फायदे

गणेश जी को खुश कैसे करे 3 जानिए तीन तरीके

जानिए गणेश जी को हल्दी चढ़ाने के फायदे

*******

गणेश जी के भजन लिखे हुए Ganesh ji Bhajan Lyrics

3 माता है गौरा पिता है महेश लिरिक्स

माता है गौरा पिता है महेश

जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश 


तेज तुम्हारा चमचम चमके 

हे गनराजा चमचम चमके 

जैसे गगन में चमके दिनेश 

जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश


हे सुख दायक विघ्न हरैया 

हे गणनायक विघ्न हरैया 

मोरे भी स्वामी काटो कलेश 

जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश 


पाप भार से पृथ्वी उबारो 

हे लम्बोदर पृथ्वी उबारो 

अर्जी लगा रहे तुमसे ये शेष

जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश


माता है गौरा पिता है गणेश 

जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश  

*******

कैसे लगे आपको यह गणेश जी के भजन हमें कमेंट में जरूर बताइएगा ताकि हम आगे भी आपके लिए इसी तरह से गणेश जी के भजन हिंदी में लेकर आते रहे गणपति बप्पा मोरिया।

MUST READ THIS 👇

गणेश जी को क्या चढ़ाना चाहिए

गणेश जी को क्या भोग लगाना चाहिए

गणेश जी को दूर्वा क्यों पसंद है दूर्वा चढ़ने के फायदे

गणेश जी को खुश कैसे करे 3 जानिए तीन तरीके

जानिए गणेश जी को हल्दी चढ़ाने के फायदे

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)