ओम जय जगदीश हरे आरती का फोटो इमेज | Om Jai Jagdish Hare Aarti image Download

0

ओम जय जगदीश हरे आरती का फोटो इमेज | Om Jai Jagdish Hare Aarti image Download 

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भगवान शिव शंकर की बहुत ही फेमस आरती ओम जय जगदीश हरे लिरिक्स और इमेज के रूप में इस इमेज को आप आसानी से डाउनलोड करके अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हैं। और जब जरूरत पड़े तब यूज कर सकते हैं भगवान शिव शंकर की आरती ओम जय जगदीश हरे का पाठ प्रतिदिन करने से भगवान शिव शंकर अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

ओम जय जगदीश हरे आरती का फोटो - Om Jai Jagdish Hare Aarti image

ओम जय जगदीश हरे आरती का फोटो इमेज | Om Jai Jagdish Hare Aarti image Download
Om Jai Jagdish Hare Aarti image 

ओम जय जगदीश हरे आरती लिखित में om jai jagdish hare aarti lyrics in hindi

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ।

भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट,

क्षण में दूर करे ॥ ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥


जो ध्यावे फल पावे, दुःख बिनसे मन का,

स्वामी दुःख बिनसे मन का ।

सुख सम्पति घर आवे, सुख सम्पति घर आवे,

कष्ट मिटे तन का ॥ ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥


मात पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी,

स्वामी शरण गहूं मैं किसकी ।

तुम बिन और न दूजा, तुम बिन और न दूजा,

आस करूं मैं जिसकी ॥ ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥


तुम पूरण परमात्मा,तुम अन्तर्यामी,

स्वामी तुम अन्तर्यामी ।

पारब्रह्म परमेश्वर, पारब्रह्म परमेश्वर,

तुम सब के स्वामी ॥ ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥


तुम करुणा के सागर, तुम पालनकर्ता,

स्वामी तुम पालनकर्ता ।

मैं मूरख फलकामी, मैं सेवक तुम स्वामी,

कृपा करो भर्ता॥ ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥


तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति,

स्वामी सबके प्राणपति ।

किस विधि मिलूं दयामय, किस विधि मिलूं दयामय,

तुमको मैं कुमति ॥ ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

दीन-बन्धु दुःख-हर्ता, ठाकुर तुम मेरे,

स्वामी रक्षक तुम मेरे ।

अपने हाथ उठाओ, अपने शरण लगाओ,

द्वार पड़ा तेरे ॥ ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥


विषय-विकार मिटाओ, पाप हरो देवा,

स्वमी पाप(कष्ट) हरो देवा ।

श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,

सन्तन की सेवा ॥


ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ।

भक्त जनों के संकट,दास जनों के संकट,

क्षण में दूर करे ॥

=======

भगवान शिव शंकर की ओम जय जगदीश हरे आरती आपको कैसी लगती है हमें कमेंट में जरूर बताइएगा और भगवान शिव शंकर के बारे में आपके जो भी विचार हो हमारे साथ कमेंट में जरूर शेयर कीजिएगा।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)