लक्ष्मी जी की आरती | जय लक्ष्मी माता आरती लिरिक्स | Jai Laxmi Mata Aarti Lyrics in Hindi

0

माता लक्ष्मी जी की आरती | जय लक्ष्मी माता आरती लिरिक्स | Jai Laxmi Mata Aarti Lyrics in Hindi

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी जी की आरती की जाती है मां लक्ष्मी की आरती करने से मन की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और मां लक्ष्मी अपने भक्तों के सभी दुखों को हर लेती है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें दिवाली की पूजा करते समय माता लक्ष्मी की आरती करने से पहले गणेश जी की आरती जरूर करें इसके बाद ही माता लक्ष्मी की आरती करें। गणेश जी की आरती का लिंक नीचे दिया गया है।

जय लक्ष्मी माता आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता 

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता 

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता 

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता 

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता 

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

******

जय लक्ष्मी माता आरती लिरिक्स  Jai Laxmi Mata Aarti Lyrics in Hindi
Jai Laxmi Mata Aarti Lyrics in Hindi

गणेश जी की आरती पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

कैसी लगी आपको ये माता लक्ष्मी जी की आरती जय लक्ष्मी माता आरती लिरिक्स | Jai Laxmi Mata Aarti Lyrics in Hindi हमें कमेंट में जरूर बताइएगा ताकि हम आगे यह भी आपके लिए इसी तरह से अनोखी जानकारियां और आरतियों का संग्रह लाते रहें। 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)