शेंदूर लाल चढायो अच्छा गजमुखको Lyrics | Shendur lal chadhayo lyrics hindi
Ganesh Ji Aarti Shendur lal chadhayo lyrics in Hindi - गणेश चतुर्थी का पर्व आने वाला है ऐसे मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं Shendur lal chadhayo lyrics hindi आरती के लिरिक्स | गणेश जी आरती लिरिक्स हिंदी में. इस आरती को आप गणेश जी की पूजा करते समय आसानी से पढ़ सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि यदि सच्चे मन से गणेश जी की पूजा अर्चना की जाए तो गणेश जी अपने भक्तों को तेज बुद्धि और ज्ञान देते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं इसीलिए हमें गणेश चतुर्थी और बाकी दिनों में भी गणेश जी की आरती की वंदना करनी चाहिए.
Shendur lal chadhayo lyrics hindi
शेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुख को
दोंदिल लाल बिराजे सुत गौरिहर को
हाथ लिए गुडलद्दु सांई सुरवर को
महिमा कहे न जाय लागत हूं पद को
जय देव जय देव
जय जय श्री गणराज विद्या सुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मन रमता
जय देव जय देव
भावभगत से कोई शरणागत आवे
संतति संपत्ति सबहि भरपूर पावे
ऐसे तुम महाराज मोको अति भावे
गोसावीनन्दन निशिदिन गुण गावे
जय देव जय देव
जय जय श्री गणराज विद्या सुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मन रमता
जय देव जय देव
घालीन लोटांगण वंदिन चरन
डोळ्यांनी पाहीं रुप तुझे
प्रेम आलिंगिन आनंदे पूजीं
भावे ओवालीन म्हणे नामा
त्वमेव माता पिता त्वमेव
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव
त्वमेव सर्वम मम देव देव
कयें वच मनसेन्द्रियैवा
बुद्धयात्मना व प्रकृतिस्वभावा
करोमि यद्यत सकलं परस्मै
नारायणायेति समर्पयामि
अच्युत केशवम रामनरायणं
कृष्णदामोदरं वासुदेवं हरी
श्रीधरम माधवं गोपिकावल्लभं
जानकीनायकं रामचंद्रम भजे
हरे राम हरे राम
राम राम हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे….
0000
गणेश जी की आरती करते समय आरती की थाली गणेश जी के सामने घुमाना चाहिए या आरती की थाली ना हो तो दोनों हाथ जोड़कर या ताली बजाकर गणेश जी की आरती गाने चाहिए.Shendur lal chadhayo lyrics hindi