मंगल की सेवा सुन मेरी देवा आरती हिंदी | Mangal ki Seva sun meri Deva lyrics in Hindi

0

Mangal Ki Seva Sun Meri Deva Lyrics - मंगल की सेवा सुन मेरी देवा आरती

काली जी आरती | Kaali ji Aarti lyrics in Hindi 

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दुर्गा जी की आरती Mangal Ki Seva Sun Meri Deva Lyrics - मंगल की सेवा सुन मेरी देवा आरती। ये दुर्गा जी की आरती बहुत ही लोकप्रिय है और जब भी दुर्गा जी की आरती की जाती है तो इस आरती को गाया जाता है ये आरती नवरात्रि के दिनों में ज्यादा गाई जाती है।

Mangal Ki Seva Sun Meri Deva Lyrics in Hindi

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,

हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े,

पान सुपारी ध्वजा नारियल,

ले ज्वाला तेरी भेंट धरे ।

सुन जगदम्बे कर ना विलम्बे,

संतन के भडांर भरे,

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जय काली कल्याण करे ।


बुद्धि विधाता तू जग माता,

मेरा कारज सिद्ध करे,

चरण कमल का लिया सहारा,

शरण तुम्हारी आन पड़े ।

जब जब भीड़ पड़ी भक्तन पर,

तब तब आय सहाय करे,

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जय काली कल्याण करे ।

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,

हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े ।

गुरु के वार सकल जग मोहयो,

तरूणी रूप अनूप धरे,

माता होकर होकर पुत्र खिलावे,

कही भार्या भोग करे ।

शुक्र सुखदाई सदा सहाई,

संत खड़े जयकार करे,

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जय काली कल्याण करे ।


ब्रह्मा विष्णु महेश फल लिये,

भेट देन तेरे द्वार खड़े,

अटल सिहांसन बैठी मेरी माता,

सिर सोने का छत्र फिरे ।

वार शनिचर कुमकुम बरणी,

जब लुकड़ पर हुकुम करे,

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जय काली कल्याण करे ।


खड्ग खप्पर त्रिशुल हाथ लिये,

रक्त बीज को भस्म करे,

शुम्भ निशुम्भ को क्षण में मारे,

महिषासुर को पकड दले ।

आदित वारी आदि भवानी,

जन अपने को कष्ट हरे,

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जय काली कल्याण करे ।

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,

हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े ।


कुपित होयकर दानव मारे,

चण्डमुण्ड सब चूर करे,

जब तुम देखी दया रूप हो,

पल में सकंट दूर करे ।

सौम्य स्वभाव धरयो मेरी माता,

जन की अर्ज कबूल करे,

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जय काली कल्याण करे ।

सात बार की महिमा बरनी,

सब गुण कौन बखान करे,

सिंह पीठ पर चढ़ी भवानी,

अटल भवन में राज करे ।

दर्शन पावे मंगल गावे,

सिद्ध साधक तेरी भेंट धरे,

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जय काली कल्याण करे ।


ब्रह्मा वेद पढ़े तेरे द्वारे,

शिव शंकर हरी ध्यान धरे,

इन्द्र कृष्ण तेरी करे आरती,

चंवर कुबेर डुलाय रहे ।

जय जननी जय मात भवानी,

अटल भवन में राज करे,

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जय काली कल्याण करे ।

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,

हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े ।


मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,

हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े,

पान सुपारी ध्वजा नारियल,

ले ज्वाला तेरी भेंट धरे ।

सुन जगदम्बे कर ना विलम्बे,

संतन के भडांर भरे,

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जय काली कल्याण करे ।।

Mangal ki Seva sun meri Deva lyrics in Hindi
Mangal ki Seva sun meri Deva lyrics in Hindi

कैसी लगी आपको Mangal Ki Seva Sun Meri Deva Lyrics - मंगल की सेवा सुन मेरी देवा आरती हमें कमेंट में जरूर बताइएगा। ताकि हम आगे भी आपके लिए इसी तरह से दुर्गा जी की आरती लाते रहें।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)