Jay Ganesh Deva Aarti lyrics in Hindi Ganesh Ji ki Aarti lyrics in Hindi
गणेश चतुर्थी का पर्व आने वाला है ऐसे मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं गणेश जी की आरती - जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा लिरिक्स हिंदी में. इस आरती को आप गणेश जी की पूजा करते समय आसानी से पढ़ सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि यदि सच्चे मन से गणेश जी की पूजा अर्चना की जाए तो गणेश जी अपने भक्तों को तेज बुद्धि और ज्ञान देते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं इसीलिए हमें गणेश चतुर्थी और बाकी दिनों में भी गणेश जी की आरती की वंदना करनी चाहिए.
Jay Ganesh Deva Aarti lyrics in Hindi Ganesh Ji ki Aarti lyrics in Hindi |
Jai Ganesh Deva Aarti lyrics in hindi
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा ।
माता जा की पार्वती, पिता महादेवा ॥
जय गणेश देवा...
एकदन्त दयावन्त चार भुजाधारी
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी ।।
जय गणेश देवा...
अन्धन को आँख देत, कोढ़िन को काया।
बाँझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ।।
जय गणेश देवा...
पान चढ़े फल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डुअन का भोग लगे सन्त करें सेवा ॥
जय गणेश देवा…
'सूर' श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा ॥
जय गणेश देवा...
°°°°°°°°
दोहा
श्री गणेश यह चालीसा पाठ करें धर ध्यान।
नित नव मंगल गृह बसै लहे जगत् सन्मान॥
सम्वत् अपन सहस्र दश ऋषि पंचमी दिनेश।
पूरण चालीसा भयो मंगल मूर्ति गणेश॥
Jay Ganesh Deva Aarti lyrics in Hindi Ganesh Ji ki Aarti lyrics in Hindi |
गणेश जी की आरती करते समय आरती की थाली गणेश जी के सामने घुमाना चाहिए या आरती की थाली ना हो तो दोनों हाथ जोड़कर या ताली बजाकर गणेश जी की आरती गाने चाहिए. आपके क्या विचार हैं गणेश जी की आरती - जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा लिरिक्स हिंदी के बारे में हमें कमेंट में जरूर बताइएगा।