शनिदेव जी की आरती लिखित में | Shani Dev ki Aarti lyrics in hindi
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भगवान शनि देव जी की आरती हिंदी में। इस आरती को हमने वॉलपेपर में भी लिखा हुआ है आप चाहे तो इस वॉलपेपर को डाउनलोड करके अपने मोबाइल की स्क्रीन पर लगा सकते हैं या अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हैं।
Shani Dev ki Aarti lyrics in hindi
शनिदेव जी की आरती
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥
जय जय श्री शनि देव….
श्याम अंग वक्र-दृष्टि चतुर्भुजा धारी।
नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥
जय जय श्री शनि देव….
क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥
जय जय श्री शनि देव….
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥
जय जय श्री शनि देव….
देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥
जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी
......................
शनिदेव जी की आरती Shani Dev ki Aarti lyrics in hindi |
कैसी लगी आपको शनि देव जी की आरती हमें कमेंट में जरूर बताइएगा बोलो जय शनि देव जी।