मटके का पानी पीने के 10 फायदे और 2 नुकसान | Matke ka pani pine ke fayde

0

मटके का पानी पीने के फायदे और नुकसान | Matke ka pani pine ke fayde

आज हम जानेंगे मटके का पानी पीने के फायदे और नुकसान के बारे में मटके का पानी पीने से हमें बहुत से स्वास्थ्यवर्धक लाभ होते हैं और कुछ नुकसान भी होते हैं जिनके बारे में हम आगे जानेंगे।

गर्मियों का मौसम आते ही मिट्टी के मटके, घड़े या सुराही इन्हें हम कई नामों से जानते हैं इनका उपयोग घरों में होने लगता है क्योंकि मिट्टी के मटके में पानी ठंडा और शीतल रहता है जो पीने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बहुत फायदेमंद भी होता है इसीलिए लोग गर्मियों के समय में पानी पीने के लिए मिट्टी के मटके का उपयोग करते हैं।

मटके का पानी पीने के फायदे और नुकसान  Matke ka pani pine ke fayde

मटके का पानी पीने के फायदे

मटके का पानी पीने से हमें बहुत से फायदे होते हैं जिनके बारे में हम आगे जानेंगे

1 . मटके में पानी का ठंडा होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है इसमें वाष्पीकरण के द्वारा पानी ठंडा होता है जो कि एक नेचुरल तरीका है इसीलिए यह तरीका किसी भी तरह से हमारे लिए हानिकारक नहीं है।

मटके का पानी पीने के फायदे और नुकसान  Matke ka pani pine ke fayde

2. मटके का पानी पीना हमारे गले के लिए भी फायदेमंद है मटके का पानी पीने से ज्यादातर गला खराब नहीं होता। इसके विपरीत जब हम फ्रिज का बहुत ज्यादा ठंडा पानी पीते हैं तो हमारा गला खराब हो जाता है या गला चिपक जाता है और हमारी आवाज बदल जाती है लेकिन मटके का पानी पीने से ऐसा कुछ भी नहीं होता।

3. मटके का पानी हमारे पाचन तंत्र के लिए भी बहुत फायदेमंद है मटके का पानी पीने से हमारे शरीर में पानी की कमी दूर होती है और पाचन तंत्र भी अच्छी तरह कार्य करता है।

मटके का पानी पीने के फायदे और नुकसान  Matke ka pani pine ke fayde

4. मटके के पानी का स्वाद लाजवाब होता है मटके के पानी में सोंधी सोंधी मिट्टी की खुशबू आती है जो पानी पीते समय बहुत ही प्यारी लगती है आपने भी गौर किया होगा जब कभी आप मटके का पानी पीते हैं तो हल्की-हल्की मिट्टी की खुशबू आती है जो कि मन को ठंडक पहुंचाती है और हमारे शरीर को भी अंदर से ठंडा रखती है।

5. ऐसा माना जाता है कि मटके का पानी पीने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है मटके की मिट्टी में कुछ ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं।

6. गर्मियों के दिनों में गर्म हवा या लू लगने का खतरा बना रहता है ऐसे में यदि हम मटके का ठंडा पानी पीते हैं तो हमें लू लगने का खतरा कम हो जाता है।

7. मटके का पानी पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती और डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा नहीं होती मटके के पानी का पीएच लेवल भी सामान्य रहता है इसीलिए शरीर में होने वाली पानी की कमी दूर होती है।

8. मिट्टी के मटके का पानी हमारे शरीर में होने वाले आयरन की कमी को दूर करता है यदि आपके शरीर में खून की कमी है तो आपको मिट्टी के बर्तन का पानी पीना चालू कर देना चाहिए इससे आपको बहुत लाभ होगा।

9. मटके का पानी पीने से त्वचा संबंधी सभी प्रकार के रोग दूर होते हैं मटके का पानी शरीर में होने वाली फोड़े और फुंसी को भी दूर करता है जिन लोगों के चेहरे में बहुत ज्यादा मुंहासे आते हैं उन्हें गर्मी के दिनों में मटके का पानी पीना चाहिए.

10. मटके का पानी पीने से चेहरे में आने वाले सफेद दाग दूर होते हैं बहुत लोग ऐसे होते हैं जिनकी गाल और माथे पर सफेद दाग आते हैं ऐसा ज्यादातर पोषक तत्वों की कमी और पानी की कमी के कारण होता है इसीलिए चेहरे में आने वाले धागों से बचने के लिए मटके के पानी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

मटके का पानी पीने के नुकसान

मटके का पानी पीने की कोई ज्यादा नुकसान नहीं है लेकिन 1) एक बात का ध्यान रखना चाहिए मटका समय समय में बदलते रहे नहीं तो ज्यादा दिनों तक एक ही मटके का इस्तेमाल करने से मटके के अंदर बैक्टीरिया पनपने के चांस बढ़ जाते हैं और अंदर काई लग जाती है इसीलिए मटके को समय-समय में बदलते रहे और 2) ज्यादा मात्रा में मटके का पानी पीने से कभी कभी आपको सर्दी या गला खराब होने जैसी समस्या हो सकती है इसीलिए मटके का पानी ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें।

आपको किस तरह का पानी पीना पसंद है फ्रिज का ठंडा पानी या मटके का ठंडा पानी? मटके का ठंडा पानी पीने के फायदे के बारे में जाने के बाद तो ऐसा लगता है कि आप मटके का पानी पीना ही पसंद करेंगे लेकिन इसके बाद भी यदि आपके विचार अलग हैं तो आप हमारे साथ कमेंट में शेयर कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)