गर्मी में गर्म पानी पीना चाहिए या नहीं | Garmi me Garam pani peena chahiye ya nahi
आज हम जानेंगे की गर्मी में हमें गर्म पानी पीना चाहिए या नहीं और गर्म पानी पीने से होने वाले फायदों के बारे में।
पानी तो हम सभी पीते हैं कुछ लोग ठंडा पानी पीते हैं और कुछ लोग गर्म पानी पीना पसंद करते हैं। जो लोग गर्म पानी पीना पसंद करते हैं उन लोगों का मानना है कि उन्हें गर्म पानी पीने से बहुत से लाभ हुए हैं इसी कारण वे गर्म पानी पीते हैं।
पानी पीने के फायदे के बारे में तो हम सभी जानते हैं लेकिन गर्मी के दिनों में गुनगुना गर्म पानी पीना भी सेहत के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है। आपको याद होगा जब देश में कोरोनावायरस फैल रहा था तब सरकार और डब्ल्यूएचओ WHO की तरफ से निर्देश आया था कि अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गर्म पानी का सेवन कीजिए। ये तो हम सभी जानते हैं कि गर्म पानी पीना चाहिए लेकिन हमारे सामने प्रश्न यह उठता है कि क्या हमें गर्मी में गर्म पानी का सेवन करना चाहिए और यदि करना चाहिए तो किस तरह से करना चाहिए।
गर्मी में गर्म पानी पीना चाहिए या नहीं
गरम पानी के फायदों को देखते हुए हमें गर्मी में भी गरम पानी पीना चाहिए। गर्म पानी चाहे ठंड में पिया जाए या गर्मी में दोनों ही मौसम में गर्म पानी पीने से शरीर को लाभ ही होता है। गर्म पानी से हमारा मतलब इतना तेज गर्म पानी से नही जो चाय की तरह हो। गर्मियों में गर्म पानी पीने के लिए हल्का गुनगुना गर्म पानी उपयोग में लाएं ज्यादा तेज गर्म पानी आप को नुकसान पहुंचा सकता है।
गर्म पानी पीने से होने वाले फायदे
- गर्म पानी का सेवन अपच को दूर करता है
- कब्ज में लाभदायक है
- पेट दर्द में लाभदायक है
- गर्म पानी संपूर्ण पाचन तंत्र को स्वस्थ करता है
- गर्म पानी का सेवन रक्त परिसंचरण में सुधार करता है
- तनाव को दूर करता है
- शरीर के विषाक्त पदार्थों को कम करता है
- गर्म पानी का सेवन थकान को दूर करता है
- कोरोनावायरस से बचाता है
- सर्दी खांसी से बचाता है
- गर्म पानी वजन घटाने में भी मदद करता है
- गर्म पानी का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है
- गर्म पानी डिहाइड्रेशन की समस्या को दूर करने में मदद करता है।
इसके अलावा भी बहुत से ऐसे लाभ है जो गर्म पानी पीने से होते हैं इसीलिए हमें अपनी दिनचर्या में प्रतिदिन गर्म पानी जरूर पीना चाहिए और यदि आप गर्म पानी का और भी लाभ लेना चाहते हैं तो अपनी आदत बनाएं सुबह उठते साथ ही दो गिलास गर्म गुनगुना पानी पीने की इससे आपको और फायदा होगा।
गर्म पानी कैसे पीना चाहिए
गर्म पानी पीते समय हमें एक गिलास गुनगुना गर्म पानी धीरे-धीरे घूंट घूंट करके पीना चाहिए। एक गिलास पानी पीने में हमें 30 से 40 सेकंड का समय देना चाहिए और सुबह के समय गुनगुना पानी पीते समय यदि आप उसमें आधा नींबू निचोड़ लेते हैं तो यह आपके लिए और भी लाभदायक होगा। याद रहे सिर्फ नींबू। इसके साथ शक्कर शिकंजी वगैरह नहीं मिलाना है नहीं तो वो शरबत बन जाएगा शक्कर शरीर के लिए नुकसानदायक है सिर्फ नींबू डाल कर गर्म नींबू पानी पीना है।