किस्मत का लिखा कैसे मिटाएं | kismat likha ka kaise mitaye
हर इंसान को लगता है कि भगवान ने उसकी किस्मत में जो लिखा है वह गलत है, और वह सोचता है कि किस्मत में लिखा हुआ कभी बदला नहीं जा सकता। तो दोस्तों चलिए आज बात करते हैं कि कैसे हम कुछ तरीकों को अपनाकर बुरी से बुरी किस्मत को भी बदल सकते हैं-
किस्मत का लिखा कैसे मिटाएं
1. शुरुआत करें-
सबसे पहले तो यह कुबूल करें कि आपने अपनी लाइफ में गलतियां की हैं और उन गलतियों को सुधारने की शुरुआत करें। क्योंकि जब बात हो रही है आपकी किस्मत सुधारने की तो शुरूआत आपको ही करनी होगी।
2. बुरे से बुरा क्या हो सकता है-
अब जब आपकी किस्मत ने आपका साथ छोड़ ही दिया है तो यह देखें कि बुरे से बुरा क्या हो सकता है, आप तो धोखा खा ही चुके हैं ज्यादा से ज्यादा क्या होगा दुनिया एक बार और आप पर हंस लेगी। इंसान हमेशा बुरा सोचने से डरता है लेकिन जो इंसान सबसे पहले बुरा ही सोच लें फिर उसे किसी बात से डर नहीं लगता।
4. कान बंद कर लें-
जब आप अपनी लाइफ में दोबारा शुरुआत करें तो एक बात हमेशा याद रखें अपने कान बंद कर ले कान बंद करने से मेरा मतलब है दूसरों की बातें सुनना बिल्कुल बंद कर दें क्योंकि आज तक आपने सिर्फ दूसरों की बातें सुनी है और आप जानते हैं आप को क्या मिला है।
5. मौके का इंतज़ार करें-
दोस्तों कहते हैं लाइफ में एक ही मौका मिलता है ऐसा नहीं है जिंदगी एक खेल है खेल में मौके आते हैं जाते हैं सही मौके का इंतजार करें। “ और यकीन मानिए आपको मौका बस मिलने ही वाला है”
6. ऊपर वाला सिर्फ देखता है-
जिंदगी एक खेल का मैदान है और ऊपरवाला दर्शक और हम हैं खिलाड़ी। हमारी मदद करने वाला कोई नहीं हमें अपना खेल खुद ही खेलना होगा और उसे समाप्त करना होगा ऊपरवाला सिर्फ दर्शक है।
दोस्तों कड़ी मेहनत और लगन से बुरी से बुरी किस्मत को भी बदला जा सकता है। दोस्तों मेरे द्वारा बताई गई ये 6 बातें आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट करके अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।