सेल्फ मोटिवेशन : ये 3 बातें समझ गए, तो समझो निकल पड़ी | Self Motivation

0

दोस्तों आज मैं आपके साथ ऐसी 3 बातें शेयर करने जा रहा हूं जिन्हें आप यदि अच्छी तरह समझ लेते हैं तो ये आपके जीवन को पूरी तरह बदल कर रख देंगी इन्हें समझने के बाद आप तरक्की की राह में चल पड़ेंगे और आपको कभी कोई रोक नहीं पाएगा तो दोस्तों मेरी तीन बातों को गौर करके जरूर पढ़िएगा।

सेल्फ मोटिवेशन   Self Motivation

सेल्फ मोटिवेशन : ये 3 बातें समझ गए, तो समझो निकल पड़ी

1. सपनों की दुनियां छोड़ के असलियत का सामना- 

आजकल ज्यादातर लोग अपने सपनों की दुनिया में जीते हैं- ‘ मैं बड़ा आदमी बनूंगा, खूब पैसे कमाऊंगा, मेरी जॉब लग जायेगी’ लेकिन दोस्तों एक बार गौर से सोचिए जो आपको बनना था आप बन चुके हैं, अब आप सिर्फ अपने आप में सुधार कर सकते हैं, इसलिए सपनों की दुनिया से बाहर निकलिए और असलियत का सामना कीजिए।

सेल्फ मोटिवेशन   Self Motivation

2. लोगों की कही बातों का सामना- 

आप अपने जीवन में कुछ भी करें, चाहे अच्छा या बुरा आपको लोगों की बातें सुननी ही पड़ेगी, लोग तब भी कहेंगे जब आप कुछ नहीं करेंगे और लोग तब भी कहेंगे जब आप कुछ करेंगे। इसीलिए लोगों की बातें सुनकर उदास कभी भी मत होइये उनकी बातों का सामना कीजिए और उन्हें जवाब दीजिए।

सेल्फ मोटिवेशन   Self Motivation

3. जिम्मेदारियों का सामना- 

इसके बाद आती है जिम्मेदारी माता-पिता की जिम्मेदारी, बच्चों की जिम्मेदारी, खुद के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी, या जो भी हम काम करते हैं उसकी जिम्मेदारी, “जिम्मेदारी एक ऐसी चीज है जो किसी को दी नहीं जाती हमेशा किसी से ली जाती है” इसीलिए जिम्मेदार बनिये जिम्मेदारियों का सामना कीजिए।

दोस्तों यदि आपने इन तीन बातों को गौर से पढ़ा है तो दुनिया की आधी बातें तो आपको अभी ही समझ आ गई होंगी, और यदि आप अपने जीवन में इन तीनों बातों को फॉलो करते हैं तो आप अपने आप को सिर्फ 3 महीनों में ही बदला हुआ पाएंगे, ये बातें आपके अंदर लाएंगी एक बड़ा बदलाव और वो बदलाव आपको दिलाएगा एक बड़ी सफलता! कमेंट में अपनी राय जरुर दीजिएगा।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)