प्रभु यीशु के वचन जो बदल सकते है आपका जीवन | Prabhu Yeshu ke vacha

0

प्रभु यीशु के वचन जो बदल सकते है आपका जीवन | Prabhu Yeshu ke vacha

प्रभु यीशु के वचन- दोस्तों प्रभु यीशु को कौन नहीं जानता, वे ईसाईयों के महान संत थे, आज हम यहां पर उन्हीं के द्वारा कहे गए  कुछ अनमोल विचारों का अध्ययन करेंगे और कोशिश करेंगे  कि हम इन विचारों से कुछ अच्छी बातें सीख सकें.

प्रभु यीशु के वचन   Prabhu Yeshu ke vacha

प्रभु यीशु के वचन

“धन्य हैं वे जो हृदय से दीन हैं,

    स्वर्ग का राज्य उनके लिए है।”

प्रभु यीशु कहते हैं जो व्यक्ति हृदय से दयालु हैं उनके लिए स्वर्ग का दरवाजा हमेशा खुला रहता है।

 “धन्य हैं वे जो शोक करते हैं,

    क्योंकि परमेश्वर उन्हें सांतवन देता है” 

प्रभु यीशु कहते हैं ऐसे व्यक्ति जो शोक करते हैं उन्हें परमात्मा अंततः जीवन प्रदान करता है।

“धन्य हैं वे जो नम्र हैं

    क्योंकि यह पृथ्वी उन्हीं की है।” 

प्रभु यीशु कहते हैं जिन व्यक्ति में नम्रता का भाव पाया जाता है या व्यक्ति स्वभाव से नर्म हो यह सारा संसार उन्हीं का है।

“धन्य हैं वे जो नीति के प्रति भूखे और प्यासे रहते हैं!

    क्योंकि परमेश्वर उन्हें संतोष देगा, तृप्ति देगा।”

प्रभु यीशु कहते हैं ऐसे व्यक्ति धन है जो नीति के सिद्धांतों का पालन करते हैं और भूखे-प्यासे रहते हैं परमपिता परमेश्वर उन्हें तृप्ति और संतोष देगा जिससे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी।

“धन्य हैं वे जो दयालु हैं

    क्योंकि उन पर दया गगन से बरसेगी।” 

प्रभु यीशु कहते हैं ऐसे व्यक्ति जो दयालु होते हैं उन पर दया आसमान से बरसती है जो कि उनके द्वारा दिखाई गई दया से कहीं ज्यादा होती है।

“धन्य हैं वे जो हृदय के शुद्ध हैं

    क्योंकि वे परमेश्वर के दर्शन करेंगे।”

जो व्यक्ति हृदय से शुद्ध होते हैं परमपिता परमेश्वर उन्हीं को दर्शन देते हैं।

“धन्य हैं वे जो शान्ति के काम करते हैं।

    क्योंकि वे परमेश्वर के पुत्र कहलायेंगे।” 

प्रभु यीशु कहते हैं ऐसे व्यक्ति जो शांति के लिए काम करते हैं वह सही मायनों में ईश्वर के पुत्र कहलाते हैं।

“धन्य हैं वे जो नीति के हित में यातनाएँ भोगते हैं।

    स्वर्ग का राज्य उनके लिये ही है।” 

प्रभु यीशु कहते हैं ऐसे लोग जो नियम और सिद्धांत के लिए बहुत सी यातनाएं और कष्ट भोगते हैं स्वर्ग का राज्य पाठ उन्हीं के लिए है अंत में उन्हें ही स्वर्ग के राज्य की प्राप्ति होगी।

दोस्तों प्रभु यीशु के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है इतनी क्षमता मेरी भी नहीं कि मैं उनके द्वारा बताई गई बातों को अपने इस छोटे से आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर सकूं एक तुच्छ प्राणी होने के नाते यह मेरी एक छोटी सी कोशिश थी।

अगर आपको मेरी यह कोशिश अच्छी लगी हो तो कमेंट में अपनी राय जरूर दीजिएगा और ऐसे ही पोस्ट आगे पढ़ने के लिए हमें फॉलो कीजिएगा धन्यवाद !


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)