होली की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में | हैप्पी होली शायरी | Happy Holi Wishes in Hindi
हेलो दोस्तों, यहां हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी में होली पर शुभकामना संदेश, Happy Holi Quotes in Hindi, Holi wishes Shayari in Hindi, Happy Holi Greetings in Hindi, Holi Shubhkamna Sandesh in Hindi, होली की शुभकामनाएं संदेश का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं।
आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है। इन सभी शुभकामनाएं संदेश को हम लोगों ने पूरे इंटरनेट से आपके लिए खोजा है इन संदेशों को आप कॉपी करके अपने दोस्तों और परिवार वालों को व्हाट्सएप पर आसानी से भेज सकते हैं।
होली की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में | हैप्पी होली शायरी | Happy Holi Wishes in Hindi
चलो होली आज मानते हैं
चलों रंगों से आज नहाते हैं
तुम इंकार करो या ना करो
लेकिन रंगों को स्वीकार करो
चलो पिचकारी आज चलाते हैं
चलो होली आज मानते हैं
हैप्पी होली
...........
ऋतू राज बसंत की आयी बहार
उड़ रहा चारों ओर गुलाल
रंग बरसे पीले हरे और लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
...........
फागुन का महीना आया
आया होली का त्यौहार
नाचो गाओ रंग लगाओ
बांटो आपस में प्यार
...............
हम कदम पर मिलें खुशियां
ना हो दुःखों से कभी सामना
जिंदगी के हर मुकाम में सफल हों आप
हमारी ओर से होली की शुभकामना
................
रंग बरसे भीगे चुनर वाली,, रंग बरसे
ओ रंग बरसे, भीगे चुनर वाली
ओ रंग बरसे
...............
होली आयी है
रंगों की बौछार लायी है
सारी मिठाई और गुँजियां तैयार हैं
होली आयी है
रंगों को साथ लायी है
...........
फागुन ने रंगों की पिटारी खोली
खुशियों से भर जाये आपकी झोली
मुबारक हो आपको प्यारी होली
..........................
कुछ यूँ मनायें होली का त्यौहार
पिचकारी से निकले प्यार की बौछार
ये मौका है सब गिले शिकवे मिटाने का
ये मौका है प्यार बढ़ाने का
..............
रंगों की बरसात में झूम रहा संसार
रंगों की बौछार लायी खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
.........................
पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है होली का त्यौहार
........................
आसमान ने सितारों से पैगाम भेजा है
चाँद ने चाँदनी से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमने दिल से आपको पैगाम भेजा है
..............................
तुम भी भीगे रंगों में
हम भी भीगे रंगों में
हो रहा हुड़दंग गलियों में
डूबे सब होली के रंगों में
................................
रंगो के त्यौहार में रंगों की आयी बहार
आप रहें सुखी और खुशियां मिलें अपार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
प्रेम के रंग से भरो पिचकारी
खुशियों के रंग से भर दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात या बोली
हम आपको कहते हैं हैप्पी होली
.........................
रंगों से लदकर आयी होली
हर गली गली में छाई होली
प्रेम के रंग से नहाई होली
खुशियों के रंग लायी होली
रंग ना छुटे रंग का
ये रंग है ख़ुशी और उमंग का
होली मनाएं प्रेम से
साथ छूटे ना अपनों के संग का
ये रंगों का दिन है
बिना रंगों के ये होली बेकार है
रंग लगाना एकदम पक्का
रंगों से बढ़ता अपनों का प्यार है
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
खुशियों का जीवन और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
..........................
दिलों को मिलाने का मौसम आया है
खुशियां बढ़ाने का मौसम आया है
ये त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में नहाने का मौसम आया है
हैप्पी होली | Happy Holi Wishes in Hindi | होली की शुभकामना संदेश :
फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने
अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।।
💥 Happy Holi 💥
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।
बाँहो मे भरकर पूछा था उन्होंने,
कौन सा रंग लगाँऊ तुमहे,
हमने भी कह दिया,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठो का रंग पसंद है।
Happy Holi Messages in Hindi
वो भी क्या दिन थे,
जब हम साथ में होली मनाया करते थे,
तुम अपना गुलाबी चेहरा आगे करते थे,
और हम उस पर हरा रंग लगाया करते थे।
दिल सपनो से #Houseful है, पूरे होंगे वो #Doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ #Wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही #Colorful है।
दिलो के मिलने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
धुलंडी का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगो में डूब जाने का मौसम है।
💥 हैप्पी धुलंडी 💥
...................................
Happy Holi Status in Hindi
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आप को धुलंडी का त्यौहार,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।
💥 धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएं 💥
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो,
मस्ती हो कभी ना लो,
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे,
पॉकेट में भरी माया रहे,
गुड लक की हो बौछार,
आया होली का त्यौहार।
Happy Holi Quotes in Hindi
गुझिया की महक आने से पहले,
रंगों में रंगने से पहले,
धुलंडी के नशे में डूबने से पहले,
हम आपसे कहते है।
💥 हैप्पी धुलंडी सबसे पहले 💥
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये।
💥 हैप्पी धुलंडी 💥
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।
.......................................
होली पर शुभकामना संदेश
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे।
💥 Happy Holi 💥
..................................
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है।
💥 हैप्पी धुलंडी 💥
Happy Holi Wishes Hindi
रास रचाये गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाये रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें।
💥 होली की मंगल शुभकामनायें 💥
आज मुबारक़,
कल मुबारक़ होली का हर पल मुबारक़,
रंग बिरंगी होली में मेरा भी एक रंग मुबारक़,
होली की बधाइयाँ स्वीकार करें।
💥 होली की हार्दिक शुभकामनायें 💥
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये।
💥 हैप्पी होली 💥
होली की शुभकामनाएं संदेश
निकलो गलियों में बना के टोली,
भीगा दो आज हर लड़की की चोली,
मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो,
वरना निकल लो कह के हैप्पी होली।
इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जायें,
और रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जायें।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
💥 रंगों भरी होली 💥
होली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो “Happy-Holi” कहने के लिए,
होली का इंतज़ार नहीं करते।
💥 Happy Holi in Advance 💥
तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में।
💥 हैप्पी होली 💥
............................
खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें धुलंडी हम तेरे संग।
💥 धुलंडी मुबारक 💥
Holi Romantic Shayari in Hindi
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
अर्ज़ है..
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
वाह, वाह, सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
वाह, वाह, मुबारक हो आपको हैप्पी होलीअर्ज़ है,
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
वाह, वाह, सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
वाह, वाह, मुबारक हो आपको हैप्पी होली।
💥 हैप्पी होली 💥
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
Happy Holi Greetings in Hindi
होली के खूबसुरत रंगों की तरह,
आप को और आप के पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों,
भरी उमंग भरी शुभकामनायें ।
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।
💥 हैप्पी होली 💥
सतरंग रंग लिए आए होली,
गॉव शहर में छाई होली,
रंगों में दुबे साथी सजनी,
होली है और धूम मची है,
भांग की खुमारी छाई है,
तन में मस्ती मन में मस्ती,
होली की मस्ती सब और छाई है।
Happy Holi Shayari in Hindi
लाल हो या पीला, हरा हो या नीला,
सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला।
होली होती है, दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना।
💥 हैप्पी होली 💥
मक्के की रोटी निम्बू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
💥 हैप्पी होली 💥
Happy Holi Sandesh in Hindi
रंगो से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली,
गिले शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली,
रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली,
हर तरफ यहीं धूम है मची।
“बुरा ना मानो होली है होली”
वो गुलाल की ठंडक,
वो शाम की रोनक,
वो लोगों का गाना,
वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती,
वो रंगों की धूम,
💥 Happy Holi 💥
दोस्तों कैसे लगे आपको ये हैप्पी होली और होली की शुभकामनाएं संदेश हमें कमेंट में जरूर बताइएगा और आपके पास यदि कोई इससे भी अच्छा संदेश है तो कमेंट में जरूर लिखिएगा।
जरूर पढ़ें:- होली के पक्के रंग को कैसे उतारे 8 तरीक
जरूर पढ़ें:- होली में रंग कहां डाला जाता है जानिए सही तरीका
जरूर पढ़ें:- होली के लिए 10 बेस्ट पकवान कौन से हैं
जरूर पढ़ें:- होली नियम: होली में क्या करना चाहिए और क्या नहीं
जरूर पढ़ें:- होली में भक्त प्रहलाद की 5 प्रेरणादायक बातें
जरूर पढ़ें:- होलिका नहीं, अपनी इन 10 बुराइयों को जलाओ