चाणक्य नीति: जानवरों से सीखनी चाहिए ये बातें | Chanakya Niti

0

चाणक्य नीति: जानवरों से सीखनी चाहिए ये बातें | Chanakya Niti

दोस्तों चाणक्य जी के बारे में जितनी बातें की जाए उतनी कम है उन्होंने हर क्षेत्र में अपने कुछ विचार अपनी किताब में समझाएं हैं, उन्हीं में से कुछ मैं आपके सामने पेश कर रहा हूं, इन विचारों में बताया गया है कि कैसे हम जानवरों से भी कुछ शिक्षा ले सकते हैं :-

चाणक्य नीति जानवरों से सीखनी चाहिए ये बातें  Chanakya Niti
चाणक्य नीति Chanakya Niti

चाणक्य नीति: जानवरों से सीखनी चाहिए ये बातें

1.शेर से- शेर से हम सीख सकते हैं, जो भी काम करो पूरा मन लगाकर करो और एक जबरदस्त प्रयास के साथ अपनी पूरी ताकत लगा दो।

2.बगुले से- बगली से हम सीख सकते हैं अपनी इंद्रियों को कंट्रोल करना ताकि लक्ष्य से हमारा ध्यान ना भटके।

3.मुर्गे से- मुर्गे से हम सीख सकते हैं, सही समय पर उठना, निडर बनना और अपने रिश्तेदारों का ख्याल रखना।

4.कौवे से- कौवे से हम पांच बातें सीख सकते हैं a)अपनी पत्नी के साथ मधुर संबंध रखना b)निडरता c)उपयोगी वस्तुओं को इकट्ठा करना सभी और d)अपनी दृष्टि सभी ओर रखना e)दूसरों पर आसानी से विश्वास ना करना।

5.कुत्ते से- कुत्ते से हम सीख सकते हैं गहरी नींद में भी झट से उठ जाना, अपने मालिक के प्रति ईमानदारी रखना और निडरता।

6.गधे से- गधे से हम सीख सकते हैं किसी भी हालात में, किसी भी मौसम में अपना काम करते रहना और सदा अपने आप से संतुष्ट रहना।

दोस्तों चाणक्य वो व्यक्ति हैं, जिनकी बातें हजारों साल बाद भी अपना एक मजबूत पक्ष रखती हैं।

दोस्तों यदि आपको भी चाणक्य ये विचार अच्छे लगे हो, तो पोस्ट को लाइक करके अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिएगा

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)