कामयाब लोगों का पहनावा अजीब क्यों होता है | Why do successful people have weird clothes?
दोस्तों आपने कई बार बहुत से सक्सेसफुल लोगों और अमीर लोगों को देखा होगा जो कि हमेशा एक ही तरह के कपड़े पहनते हैं जब उनसे इसके बारे में कई मीडिया इंटरव्यू में अलग-अलग पूछा गया तब लगभग सभी ने इस क्वेश्चन का मिलता-जुलता आंसर दिया:-
1.समय की बचत- इन लोगों का मानना है कि एक ही तरह के कपड़े पहनने से कपड़ों को चुनने में होने वाले समय की बचत होती है।
2.तनाव कम- कपड़ों की चॉइस जितनी कम होगी जिंदगी में तनाव भी उतना ही कम होगा क्योंकि आपको कभी ये नहीं सोचना पड़ेगा कि आप किसी पार्टी में जाने से पहले क्या पहने, और लोग क्या कहेंगे।
3.अलग पहचान- हमेशा एक ही तरह के लेकिन अच्छी क्वालिटी वाले कपड़े पहनना आपको अलग दिखाता है।
4.खर्च में कमी- खैर अमीर लोगों के लिए तो कपड़ों का खर्च बहुत ही छोटी बात है, लेकिन दोस्तों ये लोग ऐसे ही छोटी-छोटी बचत करके अमीर बनते हैं।
5.मन की शांति- आपको कभी ये नहीं सोचना पड़ता है कि आप को कैसे कपड़े पहनने हैं, कैसे कपड़े खरीदने हैं, आप स्टोर में जाते हैं और अपनी पर्सनैलिटी के कपड़े जो आप हमेशा पहनते हैं वो लेकर आ जाते हैं, इससे आपको तनाव नहीं होता और मन को शांति मिलती है।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो हमेशा एक ही तरह के लेकिन अच्छी क्वालिटी के कपड़े पहनते हैं उनमें से कुछ है- मार्क ज़ुकेरबर्ग, Elon musk, स्टीव जॉब्स, अब्बास मस्तान, विवेक बिंद्रा, बराक ओबामा, Christopher Nolan, ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपना समय और एनर्जी बचाने के लिए हमेशा एक ही तरह के कपड़ों का चुनाव करते हैं।