व्हाट्सएप को यूनिवर्सिटी क्यों कहा जाता है | WhatsApp University क्या है?

0

आजकल सोशल मीडिया में 'व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी' शब्द बहुत ही ज्यादा चल रहा है। जो लोग बेवकूफी भरी बातें करते हैं उन्हें बोला जाता है कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से डिग्री लेकर आया है। आखिर क्यों ऐसा कहा जाता है क्या व्हाट्सएप एक यूनिवर्सिटी है? इसी बारे में हम आगे बात करेंगे।

व्हाट्सएप को यूनिवर्सिटी क्यों कहा जाता है | WhatsApp University क्या है?

बहुत पहले जब हम छोटे थे तब कुछ पर्ची चला करती थी भगवान के नाम पर, जिन पर लिखा हुआ होता था कि पढ़ने के बाद ऐसे सौ या हजार पर्चे छपवा कर अन्य लोगों में बांटें। इसके बाद समय आया s.m.s. का लोगों को धार्मिक और भगवान से जुड़े हुए s.m.s. आने लगे और कहा जाने लगा कि इन s.m.s. को 16 या 21 लोगों को फॉरवर्ड करो। उस समय sms और पर्चों में पैसे लगा करते थे। जिस कारण से ऐसी अफवाहें ज्यादा नहीं फैल पाती थी। लेकिन अब समय है व्हाट्सएप का व्हाट्सएप में ऐसे मैसेज बहुत ही तेजी से फैलते हैं और लोगों का ध्यान भटका कर उन्हें गलत जानकारी और शिक्षा देते हैं। गलत शिक्षा मिलने के कारण ही व्हाट्सएप को यूनिवर्सिटी कहा जाता है। एक ऐसी यूनिवर्सिटी जहां पर फेक मैसेज के जरिए लोगों को गुमराह किया जाता है।

व्हाट्सएप को यूनिवर्सिटी क्यों कहा जाता है | WhatsApp University क्या है?

ऐसा नहीं है कि व्हाट्सएप में सिर्फ फेक मैसेज ही फॉरवर्ड किए जाते हो। व्हाट्सएप पर कुछ-कुछ अच्छी बातें भी फॉरवर्ड की जाती हैं लेकिन कुछ लोग होते हैं जिनका काम गलत बातों को व्हाट्सएप में डाल कर उन्हें फैलाना होता है। और उनका दिमाग इसी कार्य में लगा रहता है और कुछ लोग उनके द्वारा किए गए गलत मैसेज को सही मानकर एक दूसरे को फॉरवर्ड करते रहते हैं।

व्हाट्सएप में गलत जानकारियों को पढ़कर जो व्यक्ति का ज्ञान देता है। उसे ही कहा जाता है व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से पढ़ कर आया है। और गलत जानकारियों का भंडार होने के कारण व्हाट्सएप को 'व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी' कहा जाता है।

FAQs

Q.क्या व्हाट्सएप सच में एक यूनिवर्सिटी है?

ans.जी नहीं व्हाट्सएप एक यूनिवर्सिटी नहीं है।

Q.व्हाट्सएप क्या है?

ans.व्हाट्सएप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर मैसेज फॉरवर्ड किए जाते हैं।

Q.क्या व्हाट्सएप में मिलने वाली जानकारी हमेशा सच होती है?

ans.जी नहीं व्हाट्सएप में मिलने वाली जानकारी हमेशा सच नहीं होती।

Q.क्या व्हाट्सएप का उपयोग करना चाहिए?

ans.जी हां व्हाट्सएप का उपयोग करना चाहिए। लेकिन व्हाट्सएप में फैलाई जा रही गलत जानकारियों से बच के रहना चाहिए।

Q.क्या मुझे व्हाट्सएप के मैसेज फॉरवर्ड करने चाहिए?

ans.जी हां व्हाट्सएप में आ रहे अच्छे मैसेजेस को आप फॉरवर्ड कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)