हमें दूसरों की मदद क्यों करनी चाहिए। hamen doosro ki madad kyu karni chahiye। why help others
दोस्तों यह दुनिया मतलब की दुनिया है अगर हम किसी की मदद नही करेंगे तो हमारी मदद के लिए कोई आगे नहीं आएगा। बहुत कम लोग है दुनिया में जो बिना मतलब के दूसरों की हेल्प के लिए तत्पर रहते है। हां यह भी सत्य है कि ऐसे अच्छे लोग कम है पर है जरूर,जो जरूरत पड़ने पर दूसरों के काम में साथ देने की पूरी कोशिश करते है।
लेकिन दोस्तों बात सिर्फ काम निकालने की नही है। ऐसा नहीं है कि हमें जिंदगी में आगे किसी की हेल्प की जरूरत पड़ेगी तो इसलिए हम आज उसकी मदद कर रहे है। आप एक बार बिना किसी मतलब के किसी की मदद कर के देखें आप को जो खुशी मिलेगी शायद यह खुशी उन चुनिंदा खुशियों में से एक होगी जो हमारे दिल को प्रसन्न और एक सुकून प्रदान करेगी। आपने सुना होगा कर के देखो अच्छा लगता है, आपको भी और जिसकी आपने हेल्प की है उसको भी। खुशियां और प्यार बांटने से बढ़ते है।
दोस्तों एक बार आप सोचें कि आप इस दुनिया में क्यों है। यदि आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि मैं इस दुनिया खुश रहकर और अगर मेरे बस में है तो दूसरों को खुश रखकर अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं। ऐसा भी नहीं है कि मेरे पास यही बस एक काम हो, दोस्तों हम जो भी काम करते है, समय और मौका देखकर हमें खुशी तलाश करनी चाहिए। अब हमें खुशी हेल्प करने से मिले या और किसी काम से। हमें जिस चीज में खुशी मिलती है वह हमें जरूर करना चाहिए।