फ्री फायर गेम को क्यों बैन किया गया | Free Fire banned in India
भारत सरकार ने बहुत ही फेमस गेम फ्री फायर समेत 54 ऐसी एप्लीकेशन को भारत से बैन कर दिया है जिनका किसी भी तरह से कनेक्शन चाइना से था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है भारत सरकार पहले भी बहुत से चाइनीस ऐप को भारत में बैन कर चुकी है।
फ्री फायर गेम को क्यों बैन किया गया | Free Fire banned in India |
फ्री फायर गेम भारत में बैन किया गया
अब बात करते हैं कि आखिर फ्री फायर गेम को भारत में बैन क्यों किया गया। जो ये गेम हम खेलते हैं ये गेम ज्यादातर बड़े-बड़े सरवर में पहले से डाउनलोडेड रहते हैं उन्हीं सरवरओं का उपयोग करके हम गेम को आसानी से खेल पाते हैं। और बात करें फ्री फायर गेम की, तो फ्री फायर गेम जिस सर्वर में अपलोड है वह सरवर चाइना का है। तो सरकार का यह मानना है कि फ्री फायर गेम के जरिए और फ्री फायर की तरह और भी अन्य एप्लीकेशन के जरिए चाइना भारत का डाटा चुरा सकती है। इसीलिए सिक्योरिटी कारणों से इन एप्स को भारत में बैन कर दिया गया है।
फ्री फायर गेम को क्यों बैन किया गया | Free Fire banned in India |
क्या फ्री फायर गेम हमेशा के लिए बैन हो गया
क्या फ्री फायर हमेशा के लिए बंद रहेगा ऐसा कह पाना मुश्किल है। क्योंकि इससे पहले पब्जी गेम को भी भारत सरकार के द्वारा बैन किया गया था, लेकिन कुछ समय के बाद पब्जी गेम ने अपना नाम बदलकर और अपने सर्वर बदलकर भारत में फिर से लांच हो गया। और आज भी प्ले स्टोर और अन्य एप्लीकेशन स्टोर्स में उपलब्ध है। और इसे हम लोग आसानी से डाउनलोड करके खेल पा रहे हैं।
क्या फ्री फायर चलेगा
हो सकता है जिन लोगों के मोबाइल में फ्री फायर पहले से डाउनलोड है वो कुछ समय तक चलता रहे। लेकिन धीरे-धीरे कुछ समय बाद फ्री फायर नया अपडेट मांगेगा और चलना बंद हो जाएगा और इसके बाद प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं रहेगा।
सरकार ऐसा क्यों करती है
बात करें हम की सरकार ऐसा क्यों करती है तो सरकार कुछ सिक्योरिटी कारणों से एप्लीकेशंस को बैन करती है। सरकार का मानना है कि ऐसे एप्लीकेशन यूजर का डाटा चुरा कर चाइना भेजते हैं। जिससे भारत को खतरा है इसीलिए सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ऐसा निर्णय लेती है और भारत में चल रहे एप्लीकेशंस को बैन करती है।
मुझे क्या करना चाहिए
यदि आप एक भारत के नागरिक हैं और आपको अपने देश से प्रेम है तो प्लीज ऐसे एप्लीकेशंस को अपने फोन में इंस्टॉल ना करें जो आपका डाटा चुरा कर दूसरे देश भेजते हो। ऐसे एप्लीकेशंस हमारे देश के लिए खतरा हैं। इसीलिए देश के प्रति हमारा फर्ज बनता है कि हम ऐसे एप्लीकेशंस को डाउनलोड ना करें और ऐसे एप्लीकेशन में अपना डाटा स्टोर ना करें। यदि आपके पास भी इन 54 एप्स में से कोई एप्स है तो तुरंत अभी इसे अपने फोन से अनइनस्टॉल कर दें। बेन किए गए 54 एप्स की पूरी लिस्ट आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी।