बिल्ली के रास्ता काटने का मतलब | बिल्ली के रास्ता काटने से क्या होता है | बिल्ली के रास्ता काटने पर क्या करें | billi ke rasta katne ka matlab

0

बिल्ली के रास्ता काटने का मतलब | बिल्ली के रास्ता काटने से क्या होता है | बिल्ली के रास्ता काटने पर क्या करें | billi ke rasta katne ka matlab

बिल्ली के रास्ता काटने पर बहुत सी बातें कही गई हैं कि बिल्ली के रास्ता काटने का मतलब क्या होता है बिल्ली के रास्ता काटने से क्या होता है और बिल्ली के रास्ता काटने पर क्या करना चाहिए। अक्सर लोग बिल्ली के रास्ता काट देने पर घबरा जाते हैं और ऐसा सोचने लगते हैं कि उनके साथ कुछ बुरा होगा। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों आगे मैं आपके साथ एक कहानी शेयर करने जा रहा हूं इस कहानी को पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि बिल्ली का रास्ता काटना शुभ होता है या अशुभ।

बिल्ली के रास्ता काटने का मतलब | बिल्ली के रास्ता काटने से क्या होता है | बिल्ली के रास्ता काटने पर क्या करें | billi ke rasta katne ka matlab
बिल्ली के रास्ता काटने का मतलब 

बात बहुत पुरानी है एक राहगीर रास्ते से अपने घर जा रहा था कि अचानक ही एक बिल्ली ने रास्ता काट लिया बिल्ली को देख कर राहगीर वहीं रुक गया और कहने लगा “हाय अब क्या अशुभ हो जाएगा” अशुभ हो जाने के डर से वहीं रुक गया। 

तभी वहां से एक संत गुजर रहे थे उन्होंने उसे देखा और वहां पर उसके रुके रहने का कारण पूछा उसने पूरी घटना संत को बताई।

संत ने पूरी घटना को ध्यान से सुना और उससे पूछा “तुम कहां जा रहे हो?”

उसने कहा मैं अपने घर जा रहा हूं।

“फिर संत ने पूछा तुम क्यों जा रहे हो अपने घर?”

व्यक्ति ने कहा क्योंकि मेरे परिवार वाले मेरे बच्चे मेरी पत्नी मेरा इंतजार कर रहे हैं।

संत ने फिर पूछा “वे तुम्हारा इंतजार क्यों कर रहे हैं?”

राहगीर ने कहा हम गरीब आदमी हैं रोज कमाते खाते हैं  वह भूखे होंगे  और मैं उनके लिए खाना लेकर जा रहा हूं।

इस बार संत ने एक गहरी सांस ली और उस राहगीर से कहा 

“जिस तरह तुम घर जा रहे हो बिल्ली भी अपने घर जा रही है”

“जिस तरह तुम्हारा परिवार है बिल्ली का भी परिवार है”

“जिस तरह तुम्हारे बच्चे हैं बिल्ली के भी बच्चे हैं”

“जिस तरह तुम्हारे बच्चे तुम्हारे ऊपर निर्भर हैं उसी तरह बिल्ली के बच्चे भी बिल्ली के ऊपर निर्भर है”

“जिस तरह तुम्हारे बच्चे भूखे हैं तुम खाना लेकर जा रहे हो उसी तरह बिल्ली के बच्चे भी भूखे हैं वह उनके लिए खाना लेकर जा रही है”

“तुम दोनों अपने काम में व्यस्त हो ऐसे में दोनों का रास्ते में मिल जाना सिर्फ एक इत्तेफाक है और कुछ नहीं”

इतना कहकर वे संत शांत हो गए और वहां से चले गए इसके बाद राहगीर ने भी अपना बोरिया-बिस्तर उठाया और घर की तरफ जाने लगा।

बिल्ली भी एक सामान्य जानवरों की तरह जानवर है उसके रास्ता काटने से कभी भी शुभ अशुभ नहीं होता लोगों को ऐसी मान्यताओं और अंधविश्वास पर विश्वास नहीं करना चाहिए ऐसी बातों से दूर रहना चाहिए। बहुत से ऐसे लोग हैं जो घर पर बिल्लियां पालते हैं तो क्या उनके घर पर हमेशा अशुभ ही होता रहता होगा। ऐसा नहीं है दोस्तों बिल्ली को एक समान जानवर की तरह ही माना जाना चाहिए।

दोस्तों मैंने इस विषय पर एक वीडियो भी बनाई है जिसे आप नीचे देख सकते हैं:-

दोस्तों यह बताने की जरूरत नहीं कि इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है आपने कहानी ध्यान से पढ़ी होगी तो आप समझ गए होंगे।

मेरे विचार आपको कैसे लगे मुझे कमेंट में जरूर बताइएगा….

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)