बाइक चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। Bike chalate samay kin baton ka dhyan rakhna chahiye
दोस्तों आज कल की तेज तर्रार जिंदगी में बाइक का महत्व बहुत बढ़ गया है। ऐसे में यदि आपको बाइक,कार या और कोई भी वाहन चलाना नहीं आता तो आप काफी पीछे रह जायेंगे और आपके बहुत से काम अटक जाएंगे। आपको दूसरों पर डिपेंड रहना पड़ सकता है। इसलिए आपको कोई न कोई वाहन ड्राइव करना जरूर आना चाहिए ताकि आप भी समय के साथ आगे बढ़ सकें।
चलिए अब बात करते है ड्राइव करते समय हमें कौन कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए:-
1. दोस्तों बाइक ड्राइव करते समय सबसे पहले हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
2. दूसरी जरूरी बात यह है कि हमें किस स्पीड पर ड्राइविंग करनी चाहिए। दोस्तों यह जरूरी नहीं है कि ड्राइविंग स्पीड निश्चित हो, हमें ध्यानपूर्वक बाइक ड्राइव करनी है लापरवाही नही बरतनी, यह सुनिश्चित होना चाहिए।
3. हेलमेट पहनना चाहिए ताकि कोई दुर्घटना होने पर हमें सिर पर चोट न लगे और जान का खतरा कम हो।
4. ट्राफिक रूल्स का हमें पालन करना चाहिए ताकि हमारा चालान न कटे और हमारे समय और पैसों की बचत हो।
5. भीड़भाड़ वाले रास्तों में हमें स्पीड कम रखनी चाहिए। हा, यदि आप लंबा सफर तय कर रहे है रास्ते खाली है तो हम सावधानी और ध्यानपूर्वक थोड़ी ज्यादा स्पीड से ड्राइव कर सकते है।
घने ट्रैफिक में तेज रफ्तार ड्राइविंग का कोई फायदा नहीं
"दोस्तों सोचो कि आपको 10km दूर किसी गांव में जाना है, रास्ते में वैसी ही भीड़भाड़ है जो अक्सर गांव मोहल्ले में होती है। मतलब आप बाइक से 60-70km/h की स्पीड से जाएंगे तो काफी ज्यादा रिस्क है। लेकिन चलिए मान लेते है कि आप 60km/h की स्पीड से निकल पड़ते है। गणित करें तो आप 10 मिनिट में पहुँच जाएंगे। और यदि आप 40km/h की स्पीड से जाएंगे तो आपको 15 मिनिट लगेंगे। दोस्तों 5 मिनिट जल्दी पहुँचने के लिए आप अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे है।
मेरी माने तो यदि आप गांव मोहल्ले में घूमने निकले है तो हीरो बनकर रफ्तार से बाइक न चलाये,अपनी रफ्तार धीमें ही रखे ताकि अपनी और दूसरों की जान सुरक्षित हो।"