श्री माता वैष्णो देवी कॉइन | कहाँ बिकता है | जानिए इस सिक्के की सच्चाई | Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board coin value price information
माता वैष्णो देवी कॉइन, माता वाला सिक्का, दुर्गा माँ सिक्का, देवी माँ कॉइन, श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड कॉइन और ऐसे कई नाम है जिससे लोग माता वैष्णो देवी कॉइन को इंटरनेट पर सर्च करते हैं।
Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board coin |
श्री माता वैष्णो देवी कॉइन, कॉइन कलेक्शन करने वालों लोगों के बीच में बहुत ही फेमस कॉइन है। माता वैष्णो देवी वाले सिक्के को हर एक कॉइन कलेक्शन करने वाला व्यक्ति अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाना चाहता है। आज हम इस पोस्ट में श्री माता वैष्णो देवी कॉइन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे कि आखिर क्यों और कैसे इस सिक्के को बनाया गया और आखिर क्यों माता वैष्णो देवी का चित्र इसमें बनाया गया।
माता वैष्णो देवी कॉइन को कब बनाया गया
माता वैष्णो देवी कॉइन को सन 2012 में बनाया गया इस कॉइन के 3 सिक्के जारी किए गए एक सिक्का था ₹5 का, दूसरा सिक्का था ₹10 का और एक नॉन सर्कुलेटिंग कममेरिटव कॉइन था ₹25 का। ₹25 का सिक्का बनाया गया था चांदी से और इस सिक्के की कीमत लगभग ₹4000 थी। इसके बाद हम बात करें ₹10 के सिक्के की तो इस सिक्के को दो धातुओं से बनाया गया था। इसके बाद आता है ₹5 का सिक्का इस सिक्के को बनाया गया था निकल ब्रास से और ₹5 के इस सिक्के का वजन था 6 ग्राम। कॉइन कलेक्शन करने वाले अपने कलेक्शन में इन तीनों सिक्कों को रखना चाहते हैं। आप चाहें तो इन सिक्कों को भारत सरकार की टकसाल वेबसाइटों से ऑनलाइन आर्डर करके बुलवा सकते हैं। ये सिक्के आपको नॉन सर्कुलेटिंग कमेमोरेटिव कॉइन के पैक में आसानी से मिल जाएंगे।
Obverse सामने की ओर
Lion capitol of Ashoka Pillar, value below
Lettering: भारत, INDIA, सत्यमेव जयते, ₹ 5
Reverse पीछे की ओर
picture of Shri Mata Vaishno Devi
Lettering: श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड, 2012 SILVER JUBILEE, SHRI MATA VAISHNO DEVI SHRINE BOARD
माता वैष्णो देवी कॉइन कॉन्ट्रोवर्सी
माता वैष्णो देवी कॉइन के साथ एक कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी हुई है। जब इस सिक्के को रिलीज किया गया तब कुछ लोगों का कहना था कि कैसे एक हिंदू गॉड को सिक्के पर बनाया जा सकता है। लेकिन इसके बाद इस कॉन्ट्रोवर्सी का क्या हुआ इसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं। यह सिक्का आज भी चलन में है और मार्केट में चलता है और कॉइन कलेक्शन करने वाले इस सिक्के को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाते हैं।
माता वैष्णो देवी कॉइन कहां बिकता है
यदि आपके पास यह सिक्का है और आप इस सिक्के को बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी कॉइन कलेक्टर से मिलना होगा या फिर आप इस सिक्के को ऑनलाइन बेच सकते हैं। ऑनलाइन इस सिक्के को बेचने के लिए आपको स्नैपडील, ऐमेज़ॉन या फ्लिपकार्ड में अपनी आईडी बनाकर इस सिक्के को अपलोड करना होगा या आप चाहे तो ऑनलाइन चलने वाले ग्रुप जैसे कि फेसबुक या व्हाट्सएप आदि मैं शामिल होकर इस सिक्के को ऑनलाइन बेच सकते हैं। कोई अच्छा कॉइन कलेक्टर आपको इस सिक्के की अच्छी कीमत दे सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि सर्कुलेटिंग कॉइन और नॉन सर्कुलेटिंग कॉइन में अंतर होता है जो कोई नॉन सर्कुलेटिंग कमेमोरेटिव कॉइन होते हैं उन सिक्कों की ज्यादा कीमत होती है। इन सिक्कों को शार्ट में यूएनसी कॉइंस कहा जाता है यदि आपके पास यूएनसी कॉइन हैं तो आपको इनकी अच्छी खासी कीमत मिल सकती है।
यदि आप एक अच्छे कॉइन कलेक्टर हैं तो आपके पास माता वैष्णो देवी कॉइन का कलेक्शन होना बहुत जरूरी है। इसीलिए आप भी माता वैष्णो देवी के सिल्वर जुबली सन 2012 में बनाए गए कॉइन को अपने कलेक्शन का हिस्सा जरूर बनाएं। क्योंकि ऐसा कम ही होता है कि कभी किसी हिंदू देवी देवताओं को कॉइन में बनाया जाता है।
Note:- एक बात का हमेशा ध्यान रखें किसी भी सिक्के को बेचने या खरीदते समय सिक्के से जुड़े हुई पॉलिसीज का हमेशा ध्यान रखें क्योंकि सिक्के को बेचना या खरीदना कानून का उल्लंघन करना है। हम ऐसे ही किसी भी सिक्के को बेचा या खरीद नहीं सकते। सिक्के को बेचने या खरीदने के लिए सिक्के का unc प्रूफ होना जरूरी है इसीलिए आप भी इस बात का ध्यान रखें।
इस सिक्के से जुड़ी हुई और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं:-
यदि आप एक अच्छे कॉइन कलेक्टर हैं तो माता वैष्णो देवी कॉइन को अपने कलेक्शन का हिस्सा जरूर बनाना।
जय मां वैष्णो देवी