रोज कितनी शराब पीना चाहिए | sharab kitni pini chahie

0

रोज कितनी शराब पीना चाहिए | sharab kitni pini chahie

शराब से दूर रहना ही अच्छा है लेकिन अगर आप शराब पीते हैं तो उसे सही ढंग से पीने की कोशिश करें आज हम यहां पर बात करने वाले हैं कि आपको 1 दिन में कितनी मात्रा में शराब पीना चाहिए।

रोज कितनी शराब पीना चाहिए | sharab kitni pini chahie

शराब कितनी पीनी चाहिए

1 दिन में कितनी मात्रा में शराब पीनी चाहिए

कई अध्ययनों के बाद डॉक्टरों ने यह पता लगाया है कि 'मर्दों को 1 दिन में दो ड्रिंक से ज्यादा शराब नहीं पीनी चाहिए, और बात करें महिलाओं की तो महिलाओं को 1 दिन में एक ड्रिंक से ज्यादा शराब नहीं पीनी चाहिए। यहां पर एक ड्रिंक का मतलब 30ml शराब से है।' एक स्टैन्डर्ड ड्रिंक का साइज 330ml बीयर और 30ml हार्ड अल्कोहल (व्हिस्की, जिन आदि) और 150ml वाइन (रेड और व्हाइट) होता है।

रोज कितनी शराब पीना चाहिए | sharab kitni pini chahie

शराब पीना चाहिए या नहीं पीना चाहिए शराब हमारे सेहत पर बुरा असर डालती है या हमें फायदा देती है शराब पीना सही है या गलत इस बात पर बहस करना ही बेकार है क्योंकि पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए और वे पीने का कहीं ना कहीं से बहाना निकाल ही लेते हैं लेकिन याद रखें शराब हमेशा हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक ही है शराब आपका जीवन आपका पूरा कैरियर बर्बाद कर सकती है इसीलिए यदि आप शराब पीते हैं तो शराब को जल्द से जल्द छोड़ने की कोशिश करें या अपनी पीने की लिमिट को सीमित करें।

इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें।


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)