लाफिंग बुद्धा कौन है लाफिंग बुद्धा की कहानी | laughing buddha story in hindi

0

लाफिंग बुद्धा कौन है लाफिंग बुद्धा की कहानी | laughing buddha story in hindi

लाफिंग बुद्धा: क्या है इस मूर्ति के पीछे की सच्चाई

लाफिंग बुद्धा कौन है लाफिंग बुद्धा की कहानी | laughing buddha story in hindi
लाफिंग बुद्धा कौन है लाफिंग बुद्धा की कहानी | laughing buddha story in hindi

दोस्तों जाने अनजाने में आपने भी किसी के घर ऑफिस या बैग में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति जरूर देखी होगी, या हो सकता है कि यह मूर्ति आपके घर में भी हो, तो चलिए बात करते हैं इस मूर्ति के पीछे छुपे हुए रहस्य के बारे में और क्यों लोग इसे अपने पास रखना पसंद करते हैं।

बुद्ध का मतलब क्या है?

बुद्ध कोई नाम नहीं है यह एक अवस्था का नाम है,जब कोई व्यक्ति ज्ञान प्राप्त कर लेता है उसे बुद्ध कहां जाने लगता है, बस बुद्ध की अवस्था को अपने अंदर जगाने की देरी होती है और वो व्यक्ति बुद्ध बन जाता है।

लाफिंग बुद्धा कौन है लाफिंग बुद्धा की कहानी | laughing buddha story in hindi
लाफिंग बुद्धा कौन है लाफिंग बुद्धा की कहानी | laughing buddha story in hindi

लाफिंग बुद्धा कौन था?

लाफिंग बुद्ध जापान से था और उसका असली नाम हो हतेई था। हतेइ को जैसे ही आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई या दूसरे शब्दों में कहा जाए कि जैसे ही वह बुद्ध की अवस्था में पहुंचा तो उस का एकमात्र काम हंसना और हंसाना था, वह हमेशा लोगों को हंसाया करता था और उनके दुखों को दूर किया करता था, इसी तरह वह धीरे-धीरे पूरे जापान में फेमस हो गया। हतेई ना कोई प्रवचन देता था और ना ही उसने कोई किताब लिखी है उसका काम लोगों को हंसाना था जिससे लोग खुश रह सके।

लाफिंग बुद्धा कौन है लाफिंग बुद्धा की कहानी | laughing buddha story in hindi
लाफिंग बुद्धा कौन है लाफिंग बुद्धा की कहानी | laughing buddha story in hindi

क्यों रखते हैं लोग मूर्ति अपने पास?

सबसे पहले लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने की परंपरा जापान में शुरू हुई और धीरे-धीरे सारी दुनिया में फैल गई, आजकल लोग भारत में भी इसे घर पर रख रहे हैं इसके पीछे धारणा यह है कि यदि इस मूर्ति को आप अपने घर पर रखते हैं तो आपके घर में हमेशा खुशियां बनी रहेगी और धन-दौलत आती रहेगी।

दोस्तों इन सब बातों के पीछे कितनी सच्चाई है यह तो मूर्ति रखने वाला ही बता सकता है, लेकिन कोशिश कीजिएगा कि आप भी अपने घर में लाकर एक लाफिंग बुद्धा की मूर्ति जरूर रखें, क्योंकि इस मूर्ति को देखने से मन को शांति तो मिलती ही है, जो कि सबसे बड़ा धन है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइएगा और क्या आप भी लाफिंग बुद्धा पर विश्वास करते हैं यह बात भी हमें कमेंट में जरूर बताइएगा।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)