जानिए खानाबदोश किसे कहते हैं, खानाबदोश का मतलब | Khanabadosh in Hindi

0

खानाबदोश किसे कहते हैं खानाबदोश का मतलब | Khanabadosh in Hindi

खानाबदोश एक अरबी भाषा का शब्द है खानाबदोश का मतलब होता है कोई भी ऐसा प्राणी जो अपने खाने की खोज में इधर-उधर या आवारा भटकता हो उसे खानाबदोश कहते हैं। ऐसे लोगों का कोई अपना स्थानीय निवास नहीं होता ऐसे लोग खाने की खोज में यहां से वहां दूर-दूर तक भटकते रहते हैं।

खानाबदोश का मतलब | Khanabadosh in Hindi

कई मायनों में खानाबदोश शब्द का अर्थ अपने साथ अपने रोजमर्रा की जरूरत का सामान लेकर भटकने वाले लोगों से भी होता है ऐसे लोग अपने रोजमर्रा के सामान को अपने साथ लेकर ही चलते हैं कुछ लोगों के अनुसार खानाबदोश शब्द का मतलब खाना याने की घर और बदोश यानी कि साथ साथ चलना होता है तो हम कह सकते हैं खानाबदोश शब्द का अर्थ होता है अपना घर साथ में लेकर चलना।

खानाबदोश = जिसका कोई ठिकाना ना हो, आवारा।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)