खानाबदोश किसे कहते हैं खानाबदोश का मतलब | Khanabadosh in Hindi
खानाबदोश एक अरबी भाषा का शब्द है खानाबदोश का मतलब होता है कोई भी ऐसा प्राणी जो अपने खाने की खोज में इधर-उधर या आवारा भटकता हो उसे खानाबदोश कहते हैं। ऐसे लोगों का कोई अपना स्थानीय निवास नहीं होता ऐसे लोग खाने की खोज में यहां से वहां दूर-दूर तक भटकते रहते हैं।
कई मायनों में खानाबदोश शब्द का अर्थ अपने साथ अपने रोजमर्रा की जरूरत का सामान लेकर भटकने वाले लोगों से भी होता है ऐसे लोग अपने रोजमर्रा के सामान को अपने साथ लेकर ही चलते हैं कुछ लोगों के अनुसार खानाबदोश शब्द का मतलब खाना याने की घर और बदोश यानी कि साथ साथ चलना होता है तो हम कह सकते हैं खानाबदोश शब्द का अर्थ होता है अपना घर साथ में लेकर चलना।
खानाबदोश = जिसका कोई ठिकाना ना हो, आवारा।