दुनिया में एक शक्ल के कितने लोग होते हैं | duniya mein ek hi shakal ke kitne log hote hain
क्या सच में आपका कोई हमशक्ल मौजूद है इस दुनिया में
दोस्तों आपने जाने-अनजाने बचपन के दिनों में किस्से कहानियों या मूवी में जरूर सुना होगा कि इस दुनिया में हमारी जैसी शक्ल वाले इंसान होते हैं, कुछ लोगों का कहना है कि हमारे जैसे दिखने वाले 7 लोग होते हैं जो हूबहू हमारी तरह दिखाई देते हैं।दुनिया में एक शक्ल के कितने लोग होते हैं | duniya mein ek hi shakal ke kitne log hote hain
लेकिन दोस्तों ये मान्यताएं उस समय थी जब सोशल मीडिया का जमाना नहीं था। बात करें हम आज की दौर में रह रहे सभी इंसानों की तो आज हर एक व्यक्ति कई तरह के सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है यदि किसी भी व्यक्ति का कोई भी हमशक्ल होता उसके जुड़वा भाई बहनों को छोड़कर तो वह उसे जरूर मिलता। लेकिन आज तक हमने कभी भी कोई ऐसी घटना नहीं सुनी।
सरल शब्दों कहें दोस्तों तो ये एक जमाने का मिथक था कि हमारे 7 या दो हमशक्ल इस दुनिया में होते हैं।
अब हम बात करें नए जमाने की थ्योरी के बारे में
आज के समय में कहा जाता है कि इस दुनिया में तो नहीं, लेकिन यूनिवर्स में जी हां!! दोस्तों में बात कर रहा हूं parallel universe के बारे में आपने इसके बारे में कुछ मूवीस में जरूर सुना होगा। कुछ लोगों का मानना है कि हमारी दुनिया में तो नहीं लेकिन इस यूनिवर्स में हमारे जैसे दिखने वाली 7 दुनिया है जहां पर हमारे जैसे दिखने वाले इंसान हो सकते हैं।
दोस्तों अब इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो समय के साथ ही हमें पता चलेगा।
आपको क्या लगता है इस दुनिया में या यूनिवर्स में आपका कोई हमशकल मौजूद हैं? कमेंट में जरूर बताइएगा..