कोरोना कब खत्म होगा | corona kab khatam hoga
कोरोना संक्रमण का खतरा कब खत्म हो जायेगा? कब दुनिया भर से कोरोना वायरस खत्म हो जायेगा ? यह बड़ा सवाल है।
भारत देश में अब कोरोना, कोविड-19, ओमिक्रोन के नए मरीजों की संख्या 2 लाख के पार हो गई है। ऐसे में शंका ये हो रही है कि कि क्या कोरोना की तीसरी लहर अब पीक पर है। जी हां वैज्ञानिको की माने तो अब देश में कोरोना को तीसरी लहार फैल चुकी है जो कि पीक पर यानी कि अपनी चरम अवस्था में है। ऐसे में डरने की जरूरत नहीं सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
कोरोना 2022 के अंत तक खत्म होगा
नेशनल कोविड-19 सुपरमाडल समिति ने कोरोना की तीसरी लहर के बारे में कहा है कि अगले महीने यानी फरवरी 2022 में तीसरी लहर पीक पर होगी जिस तरह कोरोना के केस बढ़ रहे है उसी तेजी से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसा माना जा रहा है 2022 के अंत तक कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। दुनिया के लगभग हर देश में पीक के बाद कोरोना में नए मामलों में गिरावट देखने को मिलेगी जो कि अच्छी बात है।
डॉक्टर्स ने कहा है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दो बातों पर निर्भर करेगी।
1. ओमीक्रोन किस हद तक उस नेचुरल इम्यूनिटी को बाइपास करता है, जो डेल्टा के संपर्क में आने से हासिल हुई है।
2. दूसरा, ये कि वैक्सीनेशन से प्राप्त इम्यूनिटी को कितना बाइपास करता है।
कोरोना से डरने की जरूरत नहीं अगर 3 बातों का ध्यान रखा जाए तो इससे बचा जा सकता है। पहला मास्क का प्रयोग। दूसरा लोगों से उचित दूरी और तीसरा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना। यदि लोग इन नियमों का पालन करें तो जल्द ही कोरोना पर पूरी तरह काबू पाया जा सकता है।