Top Richest Person in World 2022 in hindi दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है duniya ka sabse amir aadmi
दोस्तों पैसे आपके सामने दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट आप देख सकते हैं इस लिस्ट में सबसे ऊपर कौन है और कौन सबसे नीचे दोस्तों इन अरबपतियों ने दुनिया में ऐसे काम किए हैं जिनसे इनकी दौलत अरबों के पार हो गई है तो चलिए देखते हैं कौन है नंबर वन पर और कौन है नंबर जीरो पर।
एलन मस्क- 213 बिलियन डॉलर ...एलन मस्क आज के समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनके पास कुल सम्पति 213 बिलियन डॉलर है।
जेफ बेजोस- 197 बिलियन डॉलर ...अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस इस वर्ष के मध्य तक पहले स्थान पर काबिज थे, लेकिन वर्तमान समय में वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है। इनकी कुल संपत्ति 197 बिलियन डॉलर है।
बर्नार्ड अरनॉल्ट- 160 बिलियन डॉलर ...बर्नार्ड अरनॉल्ट इस लिस्ट में अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, हालांकि वे इस साल पहले स्थान पर भी पहुंचे थे, लेकिन शेयरों में गिरावट के कारण इन्हें नुकसान हुआ।
मार्क जुकरबर्ग- 132 बिलियन डॉलर ...फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति है, मार्क जुकेरबर्ग अभी कुल 132 बिलियन डॉलर के मालिक है।
बिल गेट्स- 128 बिलियन डॉलर ...बिल गेट्स अमीरों की लिस्ट में अभी पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। इनके पास अभी कुल सम्पति 128 बिलियन डॉलर है, जो इन्हे दुनिया का पांचवां सबसे अमीर आदमी बनाता है।
लैरी पेज- 126 बिलियन डॉलर ...दुनिया के सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन गूगल के संस्थापक लैरी पेज के पास इस समय कुल 126 बिलियन डॉलर की सम्पति है, जो इन्हें दुनिया का छठा सबसे अमीर आदमी बनाता है
सेर्गेय ब्रिन- 121 बिलियन डॉलर ...सेर्गेय ब्रिन भी गूगल के को-फाउंडर और अमीरों के लिस्ट में ये सातवें स्थान पर मौजूद हैं। इनकी कुल सम्पति 121 बिलियन डॉलर है।
लैरी एलिसन- 106 बिलियन डॉलर…कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी ओरेकल के मालिक लैरी एलिसन विश्व के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति है, इनके पास कुल सम्पति 106 बिलियन डॉलर है।
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह दुनिया भर के अरबपतियों की लिस्ट हमारे साथ कमेंट में जरूर शेयर कीजिएगा और आप इस लिस्ट में किसी को नंबर वन देखना चाहते हैं यह भी हमारे साथ शेयर कीजिएगा पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।