ऊंट को रेगिस्तान का जहाज क्यों कहते हैं | oont ko registan ka jahaj kyon kahate hain
ऊंट एक सीधा साधा और शांत जानवर है ये रेतीले क्षेत्रों में पाया जाता है भारत में यह ज्यादातर राजस्थान में पाया जाता है दिखने में यह काफी बड़ा होता है जिसके पैर लंबे लंबे होते हैं और ऊँट के पीठ के बीच में एक कूबड़ होता है कई लोग कहते हैं कि ऊँट अपने कूबड़ के अंदर पानी जमा करके रखता है लेकिन यह बात सरासर गलत है ऊट अपने कूबड़ के अंदर फैट या वसा एकत्र करके रखता है जो कि ज्यादा दिनों तक भोजन ना मिलने पर ऊट उसी वासा का उपयोग अपने खाने और अपनी ऊर्जा को बनाने में करता है।
ऊंट को रेगिस्तान का जहाज क्यों कहते हैं?
ऊंट को रेगिस्तान का जहाज इसलिए कहा जाता है क्योंकि ऊँट रेगिस्तान में आसानी से एक जहाज की तरह चल सकता है उसके गद्देदार पैर रेत में आसानी से ऊंट को चलने में मदद करते हैं गद्देदार और लंबे लंबे पैर होने के कारण ऊंट आसानी से रेतीली क्षेत्रों में चल या दौड़ सकता है ऊंट के चलने की रफ्तार लगभग 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है इसीलिए इसे रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है।
ऊंट के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा और इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।