नए साल की पूर्व संध्या | New Year's Eve hindi
पुराना साल गुजर रहा है और नया साल दरवाजे पर दस्तक देने वाला है. पुराने साल की बात करें तो यह साल सभी के लिअ काफी मुश्किल भरा रहा। ऐसे में अब लोगों को नए साल में अपनी किस्मत खुलने का इंतेजार है।
नए साल की पूर्व संध्या में लोग आने वाले नए साल का इंतजार करते है और जम कर पार्टी करते है जश्न मनाते है और पुराने जाने वाले साल को अलविदा कहते है। नया साल अपने साथ नई उम्मीद लेकर आता है, बीते हुए साल से हम कई बातें सीख सकते है जिन्हें हम आने वाले नए साल में लागू कर सकते हैं।
बात करें नए साल की पूर्व संध्या की तो नए साल के एक दिन पहले आप तरह तरह के व्यंजन बना सकते है जिसका आप नए साल में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिल कर आनंद ले सकते है। नए साल में आप जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते है। नए साल की पूर्व संध्या हमें सिखाती है कि हर समय एक सा नहीं रहता वक्त बदलता है और नया सवेरा आता है।