ताजमहल भी एक दिन में नहीं बना था !
दोस्तों आज के समय मे हर कोई ये सोचता है कि आज मेहनत की जाए और कल सफलता मिल जाये। लेकिन ऐसा सोचना बिलकुल गलत है। शार्ट-कट रास्तों के लिए होते है, जिंदगी में शॉर्टकट कोई मायने नहीं रखता।
आजकल लोग सोचते है कि बस कोई ऐसी एक किताब मिल जाये जिसे में पूरा पढ़ कर एक दिन की मेहनत में पास हो जाऊं।
कुछ जिम जाते है और सोचते है कि बस दो चार दिन पसीना बहा कर वे अच्छा शरीर बना लेंगे।
दोस्तों जब आप एक दो बार सिगरेट या शराब पीते है तो तुरंत आपको कैंसर नही हो जाता, जब आप रोज लगातार कुछ सालों तक नशा करते है तब इसके गंभीर परिणाम सामने आते है,
उसी तरह जब आप कोई अच्छी आदत अपनाते है तब आपको उसके परिणाम कुछ समय बाद देखने को मिलते है।
दोस्तों ताजमहल जैसी सुन्दर इमारत एक दिन में नहीं बनी थी, उसमे भी समय लगा था।
दोस्तों अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो Comment में अपनी राय जरूर दीजियेगा....