प्रेरक बातें: क्या चमत्कार होते है?
दोस्तों ये दुनियाँ वाले हर अच्छे काम या सफलता को चमत्कार कह देते है, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि उस चमत्कार के पीछे की हकीकत क्या है!
आज हम जानेंगे कि “चमत्कार क्या है ?”
“एक माँ सुबह से उठ कर अपने बच्चों और परिवार के लिए मेहनत से स्वादिष्ट खाना बनाती है, और खाना खाने के बाद, परिवार वाले उंगलियां चाटते रह जाते है, ये चमत्कार है!”
“जब लोग कहते है कि तेरे पास दिमाग कम है तू कभी पास नही हो सकता, ऐसे में आप अथक परिश्रम और कड़ी मेहनत करके एग्जाम में अच्छे नम्बर ला कर दिखाते है, और दुनियाँ वाले कहते है मैं तो जानता था ये कर लेगा, ये चमत्कार है!”
“आप किसी से प्यार करते है, उसकी फ़िक्र करते है, लेकिन उससे कह नहीं पाते, आपका प्यार दिनो-दिन बढ़ता जाता है, और एक दिन आपके सच्चे प्यार को समझकर वो आपके पास आ जाता है, ये चमत्कार है!”
“आप खेतों में बीज बोते है, सिंचाई करते है, खाद डालते है, कटाई करते है, और फिर फसल अच्छी होती है, ये चमत्कार है!”
दोस्तों दुनियाँ चमत्कार देखती है, उसके पीछे छुपी कड़ी मेहनत और लगन कोई नही देखता। दुनियाँ में कोई चमत्कार नहीं, आपकी मेहनत ही चमत्कार है।
दोस्तों बातें अच्छी लगी हों तो शेयर, और कमेंट करके जरूर बताइयेगा....