हाइट कैसे बढ़ाए | height kaise badhaye

0

हाइट कैसे बढ़ाए height kaise badhaye

दोस्तों एक अच्छी लंबी ऊंची हाइट कौन नहीं चाहता हाइट हमारी पर्सनालिटी को एक अलग ही अंदाज देती है इससे हमारी पर्सनैलिटी निखर कर बाहर आती है एक ऊंचा पूरा व्यक्ति हमेशा ही आकर्षक लगता है यदि आपकी हाइट कम है तो आज हम आपके साथ कुछ तरीके शेयर करने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप अपनी हाइट को दो से 3 इंच तक बढ़ा सकते हैं।

height-kaise-badhaye

हाइट बढ़ाने के कुछ आसान तरीके


हाइट बढ़ाने के लिए रोज सुबह शाम और दोपहर को सूर्य नमस्कार करें।


हाइट बढ़ाने के लिए दिन में कम से कम 30 मिनट योगाभ्यास करें।


हाइट बढ़ाने के लिए सुबह की सैर के लिए जाए और दौड़ लगाएं।

height-kaise-badhaye


हाइट बढ़ाने के लिए 10 मिनिट के लिए रोज हाथों के बल लटकें।


हाइट बढ़ाने के लिए अश्वगंधा, शतावर और सफेद मूसली का सेवन करे।


हाइट बढ़ाने के लिए गाजर, मेथी, ,सोया, पनीर, दूध आदि का सेवन करे।


हाइट बढ़ाने के लिए चना, सोया और जौ आदि आटा में मिलाकर खाएं।

height-kaise-badhaye


हाइट बढ़ाने के लिए मुक्तासुक्ति 20 ग्राम और मोतीपिष्टी 10 ग्राम लेकर मिला लें। रोजाना 4 ग्राम शहद के साथ खा लें।


हाइट बढ़ाने के लिए शंखपुष्पी और ब्रह्मी में आयुर्वेदिक औषधियों का भंडार होता है। इसका सेवन करें।


किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें।


दोस्तों यदि इतना सब करने के बाद भी आपकी हाइट नहीं बढ़ रही है तो निराश ना हो दुनिया में ऐसे बहुत से कम हाइट वाले लोग हैं जिन्होंने दुनिया में बहुत कुछ करके दिखाया है आप किसी को अपने आप से कम ना समझे आप भी एक ना एक दिन कुछ बन जाएंगे और कुछ अलग करके दिखाएंगे अपने दिल को छोटा ना करें।


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)