‘असफलताओं' से घबराने वालों के लिए, कुछ दमदार बातें | damdar baten
आपको क्या लगता है कि दुनिया में असफल होने वाले इंसान सिर्फ आप ही है, क्या आप से पहले किसी ने कभी असफलता नहीं देखी, क्या आपसे पहले कभी कोई इस दुनिया में हारा नहीं है?
दोस्तों अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आप अपनी असफलताओं से अपनी हार से सीखने के बजाय घबरा रहे हैं, डर रहे हैं, पीछे हो रहे हैं।
दोस्तों याद रखिएगा इंसान वही आगे बढ़ता है जो अपनी असफलता और अपनी हार से सीखता है, अपनी असफलताओं और अपनी कमियों से घबराने और डरने वाला इंसान कभी अपने जीवन में सफल नहीं हो सकता।
क्योंकि दोस्तों आप की असफलताएं, आपका डर आपकी कमियां, आपकी सबसे बड़ी शिक्षक हैं, ये जो आप को सीख देती हैं, वो सीख आपको दुनिया में कोई भी टीचर, कोई भी लेक्चरर, कोई भी मास्टर, नहीं दे सकता।
अपनी गलतियों को अपना गुरु बनाओ, अपनी असफलताओं को अपना लेक्चरार और देखो फिर कैसे सफलता खुद ब खुद आपके कदम चूमती है।
एक बात तो आपने सुनी ही होगी कि सफल वही होता है जो शुरुआत में असफल होता है।
असफलता ही तरक्की की पहली सीढ़ी है इसीलिए अपनी असफलताओं से घबराने की बजाए उनसे सीखने की कोशिश करें।