किसे मिलती है? “बिना मेहनत के सफलता” bina mehnat ke safalta kaise payen

0

किसे मिलती है? “बिना मेहनत के सफलता” bina mehnat ke safalta kaise payen

दोस्तों यदि आप मिडिल क्लास फैमिली से हैं तो आपने बहुत बार ऐसे लोगों को देखा होगा, जिन्हें बिना कुछ किए ही अपनी पुश्तैनी संपत्ति से बहुत पैसे मिल जाते हैं या कुछ लोग मुँह में चाँदी का चम्मच लेकर ही पैदा होते हैं, ऐसे लोगों को देखकर थोड़ी जलन तो होती है।


क्योंकि ऐसे लोगों को बिना मेहनत के ही वो सब मिल जाता है, जिसे कमाने में हम पूरी जिंदगी लगा देते हैं।

bina-mehnat-ke-safalta-kaise-payen

ऐसे लोग अपने पुश्तैनी पैसों से अच्छा खासा बड़ा बिजनेस स्टार्ट करके अपने जीवन को सफल बना लेते हैं।


लेकिन दोस्तों यहां पर समझने वाली बात ये है कि उसे जो पुश्तैनी संपत्ति मिली है भले ही उसने मेहनत ना की हो, लेकिन उसके पूर्वजों ने, उसकी पुश्तों ने जरूर मेहनत से ही वह पूंजी कमाई है, जो आज उसे काम दे रही है।


हम आज जो मेहनत कर रहे हैं भले ही वह मेहनत छोटी हो लेकिन छोटे-छोटे टुकड़ों में जब आगे जाकर यहीं मेहनत एक रूप में इकट्ठी होगी, तब यह भी किसी न किसी के काम आएगी।


इसीलिए दोस्तों कभी भी किसी राइस-ज़ादे या पैसे वाले लोगों को देखकर जलना छोड़ दें, और कोशिश करें उसकी पुश्तों से सीखने की, कि कैसे उन्होंने एक अच्छा एम्पायर बनाया जिसका फल आज उनके बच्चों मिल रहा है।


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)