रोंगटे खड़े कर देनें वाली 10 बातें ! rongte khade kar dene wala motivation

0

रोंगटे खड़े कर देनें वाली 10 बातें ! rongte khade kar dene wala motivation

दोस्तों आइये पढ़ते है ऐसी बातें जो आपको पूरी तरह मोटिवेट कर देंगी:-
rongte-khade-kar-dene-wala-motivation

1.दोस्तों जब कभी लोग आप पर आवाज़ उठाये या या आपकी बुराई करे तो याद रखना “दर्शक शोर मचाते है, खिलाड़ी नहीं”

2.जब कभी आप जीतते हो, आप सीखते हो हारते नहीं।

3.जब दुनियां कहती है कि अब कुछ नहीं हो सकता वही सही समय होता है कुछ कर दिखाने का।

4.उम्मीद कामयाबी की पहली सीढ़ी है, उम्मीद खत्म तो सब खत्म।

5.मूर्खों से तारीफ सुनने से कहीं ज्यादा अच्छा है,कि बुद्धिमान की डांट सुनो।


6.जब हम कुछ समझ नहीं आता तो उसे बार बार पूछने पर हम सिर्फ 5 मिनिट के लिए मूर्ख कहलाते है, हमेशा के लिए नहीं। लेकिन जो पूछता ही नहीं वो ज़िन्दगी भर के लिए मूर्ख रहता है।

7. सफलता अगर भोजन है, तो मेहनत, लगन, विश्वास, और कष्ट मसाले है, इनके बिना सफलता फीकी है

8.विश्वास वो शक्ति है, जिस से उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश लाया जा सकता है|

9.मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता। “मन के हारे हार, मन के जीते जीत”

10.एक तरफ वो है जो आप करना चाहते हो, और और दूसरी तरफ वो दुनिया आपसे करवाना चाहती है, अब आपको सोचना है, कि आपको करना क्या है ?

तो दोस्तों, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट के अपनी राय जरुर दीजिएगा.

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)