वैलेंटाइन वीक लिस्ट | Valentine day Week List
फरवरी के महिने को प्यार का महीना कहा जाता है और इसी प्यार के महीने में 14 फरवरी के दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे यानी कि प्यार का दिन।
7 फरवरी- रोज डे-
वैलेंटाइन डे वीक में 7 फरवरी को रोज डे आता है इस दिन प्रेमी जोड़े अपने अपने साथी को रोज या गुलाब का फूल देते हैं।
8 फरवरी- प्रपोज डे-
रोज डे के बाद वैलेंटाइन डे वीक में प्रपोज डे आता है इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को प्रपोज करते हैं या दूसरे शब्दों में कहा जाए तो अपने प्यार का इजहार करते हैं।
9 फरवरी- चॉकलेट डे-
प्रपोज डे के बाद आता है चॉकलेट डे इस दिन साथी अपने दूसरे साथी को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं।
11 फरवरी- प्रॉमिस डे-
चॉकलेट डे के बाद आता है प्रॉमिस डे इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ जीवन भर रहने और साथ मरने की कसमें खाते हैं।
12 फरवरी- हग डे-
प्रॉमिस डे के बाद आता है हग डे यानी कि गले मिलने का दिन इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे के गले मिलते हैं।
13 फरवरी- किस डे-
हग डे के दिन बाद आता है किस दे इस दिन साथी एक दूसरे को किस करते हैं।
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे-
और इन सभी दिनों के बाद आखिर में आता है वैलेंटाइन डे इस दिन प्रेमी जोड़े हमेशा साथ रहने और जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हैं और वैलेंटाइन डे मनाते हैं।
दोस्तों आप अपने साथी के साथ किस तरह वैलेंटाइन डे मनाना पसंद करते हैं कमेंट में जरूर शेयर कीजिएगा।।