सफ़ल होना है, तो पहले ‘बंदर’ बनों | Safalata ka mantra

1

सफ़ल होना है, तो पहले ‘बंदर’ बनों

दोस्तों मैं आपसे जंगलों में रहने वाला बंदर बनने को नहीं कह रहा। मैं आप से वो बंदर बनने को कह रहा हूँ जो आप पहले से हो।

सफ़ल होना है, तो पहले ‘बंदर’ बनों | Safalata ka mantra


जी हां दोस्तों जब तक आप कुछ करते नहीं आप दुनियाँ के लिए बंदर ही है, तो क्यो ना इसी बंदर का फायदा उठाया जाए। अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बना लिया जाए। 


करना ये है दोस्तों:- जब आप किसी नए काम को शुरू करते है, और वो काम आप से ठीक से नहीं हो पाता, तो बस एक बात अपने आप को समझा लीजिये “कि बंदर तो मैं पहले से ही हूँ।


१) नई दुकान खोलना चाह रहे है, खोल डालिये, चल गई तो ठीक नहीं चली तो, बंदर तो मैं वैसे भी हूँ।


२) जॉब इंटरव्यू से डर रहे है तो जाके इंटरव्यू दो, सेलेक्ट हो गए तो ठीक है, वरना बंदर तो मैं वैसे भी हूँ।


३) एग्जाम का डर है, पास हो गए तो ठीक है, वरना बंदर तो मैं वैसे भी हूँ।


४) किसी से प्यार करते है, तो आज ही उसे लव यू बोल दीजिये, हाँ हो गई तो बल्ले-बल्ले, वरना बंदर तो आप वैसे भी है।


५) मुझे आर्टिकल लिखना था दोस्तों, मैंने लिख दिया, आपको पसंद आया तो ठीक है, वरना बंदर तो मैं वैसे भी हूँ।


दोस्तों अगर आप अपनी कमजोरी को ही अपनी ताक़त बना लेंगे तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।


“कमज़ोर मत बनो, अपनी कमजोरी को ही ताकत बनाओ”


और अगर आप भी मेरी तरह एक बंदर है, तो कमेंट जरूर कीजिएगा।


Post a Comment

1Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment