क्या लोग ‘आपका’ फायदा उठाते हैं?
दोस्तों आज की दुनिया बहुत ही मतलबी हो गई है लोग हमेशा अच्छे लोगों का फायदा उठाते हैं आपने भी गौर किया होगा कि कैसे कुछ लोग प्यार से बातें करके आप का फायदा उठा लेते हैं और अपना काम निकाल लेते हैं, आखिर ऐसा क्यों होता है ?
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके अंदर ऐसी कुछ आदतें हैं जिन्हें आप चाहकर भी रोक नहीं पाते:-
- आपके अंदर दया की भावना है।
- आप किसी को चाह कर भी ना नही कह पाते।
- आपको पैसे का लालच कम है, इसलिए आप दूसरों को दिए हुए अपने ही उधार पैसे नहीं मांग पाते।
- आपको डर होता है कि अगर अपने ना कह दिया तो सामने वाला आपके बारे में क्या सोचेगा।
- ऐसी ही बातों का फायदा उठा कर लोग आपसे पैसे और मदद वक्त बे-वक्त मांगते रहते है।
- और इस सब के चलते आपको घर वालो से भी दो शब्द सुनने को मिलते होंगे। लेकिन आप फिर भी दूसरों की मदद करते है। ये जानते हुए भी की आपका फायदा उठाया जा रहा है।
- दोस्तों सरल शब्दों में कहा जाए तो “लोग हमारा नहीं हमारी आदतों का फायदा उठाते हैं”
दोस्तों मैं ये नहीं कहता कि अच्छा इंसान होना या दयालु इंसान होना बुरी बात है, लेकिन जब आपका का फायदा उठाया जा रहा हो, तब आपको समझदारी से काम ले कर कभी-कभी चालाक भी बनना होगा।
दोस्तों पोस्ट पसंद आए तो कमेंट करके दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिएगा