एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी | Elon Musk bane duniya ke sabse amir admi

0

एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी | Elon Musk bane duniya ke sabse amir admi 

elon-musk-bane-duniya-ke-sabse-amir-admi

अमरीकी बिजनेसमैन जिन्हें एलन मस्क के नाम से जाना जाता है वे दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं चलिए जानते हैं उन्हीं के बारे में कुछ बातें।


एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को ने अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए यह जगह बनाई है ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के अनुसार, SpaceX और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क के पास अब कुल 195 अरब डॉलर की संपत्ति है। इनकी संपत्ति बढ़ने का प्रमुख कारण टेस्ला कंपनी के शेयरों में बढ़ोतरी है टेस्ला कंपनी बहुत ही तेजी से ऑटोमोबाइल कंपनी में आगे बढ़ रही है।


एलन मस्क ने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किया है लेकिन वे बचपन से ही बहुत ही टैलेंटेड व्यक्ति थे उन्होंने 12 साल की उम्र में ही कोडिंग की मदद से एक कंप्यूटर प्रोग्राम बनाकर उसे $500 में बेच दिया था यह बताता है कि वह बचपन से ही एक सफल बिजनेसमैन बनने की ओर मुड़ चले थे इसके बाद उन्होंने पेपल की स्थापना की जिसे उन्होंने आगे जाकर बेच दिया इसके बाद उन्होंने टेस्ला सोलर सिटी, स्पेसएक्स आदि में भी अपना पैसा लगाया.

 

एलन मस्क को दुनिया का सबसे क्रांतिकारी व्यक्ति कहा जाता है क्योंकि वे दावा करते हैं कि वे मंगल ग्रह पर बस्तियां बसाएंगे और लोगों को स्पेस की सैर कराएंगे और स्पेस को इतना सरल बना देंगे कि कोई भी व्यक्ति स्पेस पर जा से और आसानी से स्पेस की सैर कर सकें स्पेसएक्स इस पर बहुत तेजी से काम कर रही है।


दोस्तों एलन मस्क से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है वह एक बहुत अच्छे मोटीवेटर भी हैं एलन मस्क लोगों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए और सफल बनने के लिए मोटिवेट करते हैं।


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)