हेलेन केलर के जीवन से जुड़ी 7 प्रेरणादायक बातें ! Helen Keller

0

हेलेन केलर के जीवन से जुड़ी 7 प्रेरणादायक बातें ! Helen Keller



पूरा नाम- हेलन केलर
जन्म- 27 जून 1880
जन्मस्थान  – अलाबामा
पिता       –  एडम्स केलर
माता       –  केट एडम्स केलर
शिक्षक      -  अॅनी सुलिव्हान


हेलन केलर जन्म से ही ना देख सकती थी, ना सुन सकती थी, ना बोल सकती थीं। शुरुआती कठनाइयों के गुजरने के बाद उन्होंने अपने जीवन को इतना सफ़ल बनाया की सारी दुनियाँ के लिये अब वे मिसाल बन गई हैं, उन्हीं के द्वारा कहीं गई प्रेरक बातें आज हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे:-


“दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ को ना देखा जा सकता हैं और ना ही छुआ जा सकता है, बस उसे महसूस किया जा सकता है।”


“मैं अकेली हूँ, लेकिन फिर भी मैं, मैं हूँ। मैं सब-कुछ नहीं कर सकती, लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूँ, और इसीलिए मैं वो करने से पीछे नहीं हटूंगी, जो मैं कर सकती हूँ।”


“अकेले हम कितना कम हासिल कर सकते हैं और सब के साथ मिल कर कितना ज्यादा हासिल कर सकते है।”


“विश्वास वो शक्ति है, जिससे अंधेरी दुनिया में भी प्रकश किया जा सकता है।”


“आप अपना चेहरा चमकते सूरज की रौशनी की तरफ रखे, इससे आप कभी भी अपनी परछाई नहीं देख पायेंगे।”


“रौशनी में अकेले चलने से बेहतर है, कि अँधेरे में किसी के साथ चला जाएँ।”


“हम सब कुछ कर सकते हैं, जो करने के बारे में हम सोचते है, बस शर्त ये है कि जो हम करते है उसमें हमारा मन लगा रहे।”



दोस्तों भगवान ने हेलेन केलर को वो सब कुछ नहीं दिया, जिसके बिना हम जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते, लेक़िन उन्होंने वो कर दिखाया जिसकी हम कल्पना करते है।


एक बार उनके बारे में सोचिएगा जरूर, और आपको क्या फ़ील हुआ कमेंट में जरूर बताइयेगा....


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)