ठंड में ‘चेहरे को सिकुड़ने’ से कैसे बचाएं | thand me chehre par kya lagaye

0

ठंड में चेहरे की देखभाल

दोस्तों जैसे कि आप महसूस कर पा रहे होंगे कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में सबसे ज्यादा तकलीफ होती है हमारे चेहरे को क्योंकि हम हमारे शरीर के बाकी अंगों को तो कपड़ों से या स्वेटर से ढक लेते हैं लेकिन चेहरा ज्यादातर समय खुला ही रहता है इसीलिए आपने महसूस किया होगा कि ज्यादा ठंड पड़ने पर आपके चेहरे गाल फटने लगते हैं जो कि काफी तकलीफ दे होता है आज हम यहां पर देखेंगे तीन तरीके जिन्हें अपनाकर हम अपने गानों को और चेहरे की त्वचा को कोमल बना सकते हैं।
ठंड में चेहरे की देखभाल


अपने चेहरे को कैसे सिकुड़ने से बचाए-


1. चेहरे व शरीर पर विटमिन E युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें। मॉयस्चराइजर का प्रयोग नियमित रूप से करें। त्वचा को मुलायम बनाने के लिए रात के समय भी कोल्ड क्रीम लगाएं, जी आपके चेहरे की त्वचा को मुलायम बनाकर रखने में काफी मददगार साबित होगा।

2. एलोवेरा के अलावा शहद का इस्तेमाल भी किया जा सकता है क्योकि ये प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र होता है जिससे स्किन को बहूत लाभ मिलता है चेहरे का रूखापन, कालापन, व टेंनिंग तो दूर होता ही है और साथ में इससे त्वचा में ताजगी आती है व मुलायम, कोमल और चमकदार हो जाती है।

3. चेहरे पर समय-समय पर कोल्ड क्रीम लगाती रहे नहाने के बाद और चेहरे धोने के बाद कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल अवश्य करें इसके लिए आप वेसलीन आदि का प्रयोग कर सकते हैं।


4. ज्यादा देर शावर करने से या चेहरा धोने से आपकी त्वचा और रुखी होगी । इससे बचने के लिए दिन में एक ही बार नहाएं और हो सके तो ज्यादा गरम पानी का इस्तेमाल न करें। हलके गरम पानी से नहाया करें ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। ज्यादा गरम पानी आपकी त्वचा के लिपिड बैरियर को हटा देती है।


दोस्तों यदि आपको पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कमेंट में जरूर बताइएगा।



Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)