सिर ढक कर सोने के नुकसान | sir dhak kar sona

0

 सिर ढक कर सोने के नुकसान

सिर ढक कर सोने के नुकसान

अक्सर आपने देखा होगा कि ठंड से बचने के लिए लोग ठंड के मौसम में सोते समय अपने सिर को और शरीर को पूरी तरह से ढक लेते हैं दोस्तों ऐसा करने से हमारे शरीर को कम ऑक्सीजन मिलती है आप सोच कर देखिए कि आपके द्वारा ओढ़े गए कंबल के अंदर आखिर कितनी हवा और कितनी ऑक्सीजन होगी?


सिर रखकर सोने से निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं -


  1. सिर ढक कर सोने से आपको कम ऑक्सीजन मिलेगी जिससे आपको ठीक तरह से नींद नहीं आएगी।

  2. जिन लोगों को अस्थमा की प्रॉब्लम है उन्हें सिर टक्कर सोने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

  3. सिर ढक कर सोने से रात में बार-बार नींद खुलती है।

  4. मुंह ढंककर सोने से शरीर में ज्यादा गर्मी उत्पन्न होती है जिससे आपको सही तरह से तरीके नींद नही आती। 

अब से यही कोशिश कीजिएगा दोस्तों जब भी आप सोए तो अपने चेहरे को खुला रखें।


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)