क्या आप भी इंटरनेट पर बीमारियों के लक्षण खोजते है !
दोस्तों आपको ये तो मालूम ही होगा, कि किस तरह से इंटरनेट आज हर क्षेत्र में अपने पैर फैला चुका है लोग अपने निजी जीवन से संबंधित समस्याओं का हल इंटरनेट पर खोजने लगे है।
आज कल नेट पर बीमारियों के लक्षण खोजने वालों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, हल्का सिर दर्द होने पर लोग “सिर दर्द के कारण, लक्षण, उपाय” आदि सर्च करने लगते है, और सर्च में दिखाए जाने वाले रिज़ल्ट्स को देख कर भ्रमित हो जाते है, जिससे होता ये है, कि वे हल्के दर्द को को भी ब्रेन ट्यूमर या छोटे से घाव को को भी कैंसर समझने लगते है।
इस तरह “मुझे कोई बड़ा रोग हो गया है” सोच कर वो और बीमार या मानसिक बीमार होते चले जाते है। चूंकि इंटरनेट आज सब के पास और आसान है इसलिए लोग अपनी शारीरिक तकलीफों के हल यहाँ ढूंढते है।
दोस्तों नेट पर हमें बीमारियों के दोनों तरह के रिजल्ट मिलते है, नेगेटिव और पॉज़िटिव, कुछ रिजल्ट्स में हम पाते है कि लक्षण नॉर्मल है ऐसा होता रहता है, जबकि दूसरी ओर नेगेटिव रिजल्ट्स में हमें बताया जाता है कि लक्षण गंभीर और जानलेवा है।
लेकिन दोस्तों मरीज़ को देखें और परिक्षण किये बिना कोई भी सही जानकारी नहीं दे सकता। तो मेरी आप से गुज़ारिश है, नेट से मिली जानकारी से भ्रमित हो कर अपने आप को बीमार समझने की गलती ना करें, किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह ले जो आपके और आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा।
“स्वस्थ रहो, मस्त रहो”।