PUBG Mobile कब चालू होगा | Pubg kab chalu hoga

0

 PUBG Mobile कब चालू होगा | Pubg kab chalu hoga

दोस्तों जैसे कि हम सबको पता है भारत सरकार ने अभी कुछ समय पहले पब्जी समेत 118 एप्स को भारत में बैन कर दिया था जिसमें टिक टॉक भी शामिल था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि भारत में PUBG Mobile फिर से नए रूप में लांच हो सकता है।

pubg-mobile-pubg-kab-chalu-hoga


PUBG Mobile भारत में बेहद पॉप्युलर गेम है। अब PUBG Mobile गेम के फैंस के लिए अच्छी खबर है। पबजी मोबाइल की जल्द ही भारत में वापसी हो सकती है। क्योंकि PUBG Mobile कॉर्पोरेशन ने चीन के टेनसेंट गेम्स से नाता तोड़ने का फैसला किया है। PUBG Mobile मूल रूप से दक्षिण कोरिया में डिवेलप किया गया गेम है। इस गेम के मोबाइल वर्जन की फ्रेंचाइजी चीन Tencent Games ने ले रखी है। लेकिन अब भारत में चाइनीज ऐप्स के बैन होने के बाद पबजी की पेरेंट कंपनी ने भारत में PUBG Mobile के ऑपरेशंस अपने हाथ में लेने का फैसला किया है और भारत में टेनसेंट गेम्स की फ्रेंचाइजी कंपनी सस्पेंड कर दी है।


इस प्रक्रिया को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द से जल्द पबजी मोबाइल भारत में फिर से लांच होगा और इसके फैंस को फिर से एक बार पबजी मोबाइल गेम खेलने का मौका मिलेगा। दोस्तों आप लोगों को पब्जी कितना पसंद है कमेंट में जरूर बताइएगा।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)