गूगल क्या है | Google kya hai

0

 गूगल क्या है | Google kya hai ? 

google-kya-hai

सरल शब्दों में कहा जाए तो गूगल एक सर्च इंजन है जो कीवर्ड के अनुसार हमें वेबसाइटों के रिजल्ट देता है इस पर हम किसी भी तरह के कीवर्ड सर्च कर सकते हैं। 


इंटरनेट के आविष्कार के बाद इंटरनेट का उपयोग कुछ ही कंपनियों के द्वारा किया जाता था लेकिन गूगल के आ जाने के बाद इंटरनेट का उपयोग करना और भी आसान हो गया बात करें कुछ समय पहले की जब गूगल नहीं था लेकिन इंटरनेट था तब हमें जानकारी पूरी तरह से नहीं मिल पाती थी लेकिन गूगल के आजाने के बाद हम किसी भी तरह की इनफार्मेशन को आसानी से गूगल में सर्च कर सकते हैं।

गूगल एक अमेरीकी सार्वजनिक कम्पनी है यह कम्पनी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पी॰एच॰डी॰ के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के द्वारा सितम्बर 4, 1998 स्थापित की गयी थी। शुरुआत में यह एक छोटी सी कंपनी थी लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे इसमें गूगल ने अपने कई उत्पादों को जोड़ना शुरु कर दिया जैसे यूट्यूब, जीमेल, सर्च इंजन, क्रोम ब्राउज़र, एडवर्ड, एंड्रॉयड और अन्य तरह के उत्पादों को गूगल ने अपनी कंपनी में जोड़ लिया। अभी के समय में गूगल अरबों खरबों की कंपनी है।


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)