फेसबुक क्या है | Facebook kya hai
सरल शब्दों में कहा जाए तो फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जो लोगों को आपस में जोड़ती है। इस वेबसाइट को सन 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने अपने कॉलेज के दिनों में बनाया था। शुरुआत में इसका नाम द फेसबुक था बाद में इसे फेसबुक कर दिया गया। शुरुआत में यह वेबसाइट अपने कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों में फेमस हुई थी लेकिन धीरे-धीरे यह सारी दुनिया में फेमस होने लगी और आज के समय में फेसबुक एक बड़ा नाम बन गया है। आगे चलकर फेसबुक ने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को भी खरीद लिया।
फेसबुक में आप अकाउंट बनाकर अपने दोस्तों परिवार वालों और रिश्तेदारों से संपर्क कर सकते हैं आप फेसबुक में स्टेटस डाल सकते हैं फोटो डाल सकते हैं और मैसेज भी कर सकते हैं। फेसबुक में वीडियो कॉल और फोन कॉल की भी सुविधा उपलब्ध है। फेसबुक में अकाउंट बनाना बहुत ही सरल होता है इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है मोबाइल नंबर का उपयोग करके आप आसानी से फेसबुक में अकाउंट बना सकते हैं। फेसबुक को अन्य भाषाओं के साथ साथ हिंदी में भी चलाया जा सकता है।
फेसबुक चलाने में कोई खतरे की बात नहीं है लेकिन इसमें एक खतरा जरूर है वह है आपका डाटा लीक होने का खतरा आप इसमें अपनी जन्मतिथि अपनी रूचि यों के बारे में डालते हैं जो कि आपके दोस्त के अलावा सरवर में भी स्टोर होता है जिसका उपयोग गलत तरीके से किया जा सकता है।