BB Ki Vines भुवन बाम से जुड़ी 8 रोचक बातें !
दोस्तो आज के समय मे भुवन बाम को कौन नहीं जानता, वे इंडिया के सफल यूटूबर्स में से एक है उन्होंने बहुत ही कम उम्र में इतनी तरक्की कर ली है कि आज देश का हर युवा उन्हीं की तरह युटयुबर बनना चाहता है।आइये जानते है उन्ही से जुड़ी हुई कुछ बातें।
भुवन बाम से जुड़ी कुछ रोचक बातें-
- भुवन ने जो कर दिखाया उसकी शिक्षा की स्कूल या कॉलेज में नहीं मिलती।
- शुरूआत में वे अपना करियर संगीत के क्षेत्र में बनाना चाहते थे लेकिन वे सफल नही हो पाए। और उन्होंने एक रेस्टोरेंट में गाना गाने का काम करने लगे।
- उन्होंने अपने संगीत का काम Youtube पर ही सीखा।
- जब उन्होंने पहली बार फ्रंट कैमरा वाला एक फ़ोन खरीदा, तो उसी कैमरे को चैक करने के लिए उन्होंने एक वीडियो बनाया और उसे facebook पर अपलोड़ कर दिया, जो कि पाकिस्तान में बहुत वायरल हुआ।
- इसके बाद उनके दोस्तों और परिवार वालो ने उन्हें ऐसे वीडिओज़ बनाने से मना किया, क्योंकि इसमें गलत भाषा का प्रयोग किया गया था।
- लेकिन वे नही माने और youtube में एक channel बना कर और videos अपलोड कर दी जो कि धीरे धीरे हिट होने लगी
- आज उनके यूट्यूब पर 19 मिलियन सब्सक्राइबर है, वे इंडिया के पहले ऐसे युवा है जिन्होंने सबसे कम उम्र में ही 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लिए थे।
- भुवन बम किसी भी तरह का नशा नहीं करते हैं।
उन्होंने दिखा दिया कि फ़ेमस होने के लिए किसी सेलेब्रिटी का बच्चा होने की जरूरत नहीं, आपकी कड़ी मेहनत आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचने के लिए काफी है।