मुंह का खट्टापन दूर कैसे करें | muh ka khatta hona
मुंह में खट्टापन होने का कारण एसिडिटी हो सकती है। और एसिडिटी होती है ज्यादा खाने से या कम खाने से, ज्यादा खट्टा खाने से, ज्यादा मसालेदार खाने से, ज्यादा देर तक खाली पेट रहने से हमें गैस की समस्या का सामना करना पड़ता है। और गैस की समस्या होने पर हमारे मुंह में और हमारी जीभ में खट्टापन आने लगता है इसे दूर करने के लिए आज हम कुछ घरेलू देसी तरीकों के बारे में बात करेंगे।
मुंह का खट्टापन दूर करने के देसी तरीके
नींबू और शहद
जब कभी आपको लगे कि आपको एसिडिटी की समस्या है हल्के गर्म पानी में एक चम्मच शहद और नींबू निचोड़ कर धीरे-धीरे पी लें इससे आपको काफी राहत मिलेगी और आपके मुंह का खट्टापन भी दूर होगा।
तेल मुंह में भर कर रखना
खाली पेट मुंह में तिल या नारियल के तेल को 10 से 15 मिनट के लिए भरकर रखें 10 मिनट बाद कुल्ला कर कर थूक दें, इसके बाद ब्रस कर लें इससे भी आपके मुंह का खट्टापन दूर होगा।
लहसुन का पानी
चार ताजे लहसुन लें उन्हें काटकर एक गिलास पानी में उबाल लें और उस पानी को धीरे-धीरे करके पिए इससे आपके मुंह का खट्टापन दूर होगा
अदरक चूसते रहें अदरक की चाय
अदरक के टुकड़े लें और उन्हें जेब में रख लें और धीरे-धीरे उन्हें चूसते रहें इससे भी आपके मुंह का खट्टापन दूर होगा। आप चाहे तो अदरक की चाय भी बना सकते हैं इसके लिए आपको एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच शहद घोलकर कुछ अदरक के टुकड़े डालकर 5 मिनट तक उबालना होगा इसके बाद इस पानी को चाय की तरह पी लें।
दोस्तों यदि इतना सब करने के बाद भी आपके मुंह का खट्टापन दूर नहीं होता है तो किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं।
Mere muh me khtta mitha pani Aa raha hai
ReplyDeleteUse muh se Nikal kar market me becho 😂🤣
Deleteshi jaa rahe ho
ReplyDelete